यूपी के गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पत्नी के कथित रूप से अवैध संबंधों से आक्रोशित आरोपी ने उसके प्रेमी की फरसे से वार कर हत्या कर दी। पत्नी के अवैध संबंधों से आरोपी इतने जुनून में आ गया कि उसने शव के नौ टुकड़े कर दिए और बोरे में भरकर उन्हें सोम बाजार इलाके में फेंक दिया। हत्या के बाद आरोपी ने शनिवार को थाने जाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया। पत्नी का प्रेमी राजस्थान का रहने वाला था। आरोपी ने पत्नी से फोन कराकर उसे बहाने से खोड़ा बुलाया था। आरोपी पेशे से रिक्शा चालक है। पुलिस ने बोरे से शव के नौ टुकड़े बदामद किए हैं, लेकिन सिर गायब है।
डीसीपी दीक्षा शर्मा के मुताबिक शव बरामद करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि पत्नी से अवैध संबंधों के चलते वह गुस्से में था और पुलिस के समक्ष उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
प्रेमी राजस्थान के कोटपुतली का रहने वाला था
मूल रूप से संभल जिले का रहने वाला मिलाल प्रजापति पत्नी और बच्ची के साथ खोड़ा के सोम बाजार इलाके में किराए पर रहता है। राजस्थान के कोटपुतली निवासी अक्षय (26) भी करीब दो वर्ष पहले तक मिलाल के पड़ोस में रहता था। उसी दौरान अक्षय और मिलाल की पत्नी में नजदीकियां हो गईं। दो साल पहले अक्षय वापस चला गया, लेकिन मिलाल की पत्नी से उसका संपर्क बना रहा। इसकी जानकारी मिलाल को हो गई।
पत्नी से फोन करवाकर धोखे से घर बुलाया
शुक्रवार को उसने पत्नी से ही अक्षय को फोन कराया, क्योंकि उसकी बच्ची जल गई थी और उसका दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्ची के पास उसकी पत्नी को रोज जाना पड़ता है। मिलाल ने पत्नी से कहा कि उसे रिक्शा चलाने बाहर जाना पड़ता है और घर पर कोई नहीं रहता, इसलिए अक्षय को बुला लो। इस पर मिलाल की पत्नी ने अक्षय को फोन किया, जिसके बाद अक्षय उनके घर आ गया और आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस ने बताया कि वारदात के वक्त आरोपी की पत्नी अस्पताल गई हुई थी। शनिवार को आरोपी ने खुद पुलिस के पास जाकर हत्या करने की बात कबूल की। उसके बाद पुलिस ने बोरे से शव के टुकड़े बरामद कर लिए। वहीं, पुलिस का कहना है कि उसे सोम बाजार पुश्ते के पास बोरे में शव मिला था। इसके बाद आरोपी को पकड़ा गया है। बोरे में शव नौ टुकड़ों में मिला है,लेकिन सिर बरामद नहीं हो सका है। सिर की तलाश की जा रही है और हत्या में इस्तेमाल किया गया फरसा भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
पत्नी का हत्यारोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने पत्नी की हत्या में फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी को शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर पकड़ा है। पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की स्कूटी, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।
नोएडा जोन के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी के मुताबिक शनिवार रात सेक्टर 62 स्थित डी पार्क के पास थाना सेक्टर 58 पुलिस की स्कूटी सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने आरोपी को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। पकड़ा गया बदमाश 20 हजार रुपये का इनामी है। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने दो सप्ताह पहले सेक्टर 57 बिशनुपरा में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया था। आरोपी की पहचान सूरज कुमार निवासी आजमगढ़ के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वो पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था इसी बात पर उसका पत्नी से झगड़ा होता था। घटना से करीब छह दिन पहले उसका पत्नी से झगड़े के दौरान रोटी के तवे से हमला कर उसकी हत्या कर फरार हो गया।