UP Crime News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के भगवा कार्यकर्ता की संदिग्ध हालात में मौत होने से सियासत में सनसनी पैदा हो गई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह दिखने वाले सपा कार्यकर्त्ता की पत्नी ने भी दबंगों द्वारा पीट-पीट कर पति की हत्या का आरोप लगाया है। वहीं उन्नाव पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर इससे इनकार किया है।

अखिलेश यादव ने जांच के लिए भेजा सपा प्रतिनिधिमंडल

उन्नाव पुलिस ने बताया कि तबियत खराब होने पर सपा नेता को अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हसनगंज सर्किल ऑफिसर के मुताबिक सपा कार्यकर्ता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हार्ट अटैक की पुष्टि हुई है। मृतक के शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं। दूसरी ओर, अखिलेश यादव ने इस मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा की सपा के प्रचारक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल को लेकर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल का भी गठन किया है।

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के चौपई गांव के रहने वाले समाजवादी पार्टी के प्रचारक सुरेश ठाकुर उर्फ़ सुरेश योद्धा की गुरुवार देर शाम जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह भगवा कपड़े में रहा करते थे। सुरेश ठाकुर की पत्नी सरिता ठाकुर ने इस मामले में शुक्रवार को कहा कि उनकी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल की इमर्जेंसी लेकर पहुंची थी। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

27 जुलाई को गांव में पड़ोसियों से हुई थी लड़ाई

सुरेश ठाकुर की पत्नी सरिता ने बताया कि 27 जुलाई को गांव में बन रही चौकी का वीडियो बनाने पर पड़ोसियों से साथ उनकी मारपीट हो गई थी। इसके बाद अगली सुबह आरोपियों उन्हें फिर से पीटा। सरिता ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज करवाने थाना गई तो पुलिस ने उन पर सुलह करने का दबाव बनाया। हालांकि उन्होंने आरोपियों से सुलह नहीं की। सरिता के मुताबिक तब से ही वह अपने पति का इलाज करवा रही थी। उन्हीं चोटों के चलते उनकी हालत बिगड़ी और आखिरकार वह मौत के शिकार हो गए।

Manipur के viral video पर सपा प्रमुख Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, कहा- प्रयोगशाला बना दिया है | Video