टीटीई (TTE) लगातार यात्री को थप्पड़ जड़ रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक, दो, तीन और चार… इस तरह टीटीई ने यात्री को लगातार 4 थप्पड़ जड़े। इतना ही नहीं उसने लड़के के गले से मफलर खींच कर निकाल लिया और उसे फेंक दिया। घटना टीटीई बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) की है। इस दौरान वह पीड़ित को अपशब्द कह रहा है। लड़का उसके सामने हाथ जोड़ रहा है। वह पूछ रहा है कि आप मुझे क्यों मार रहे हैं?
आस-पास के लोग भी टीटीई से कह रहे हैं कि वह पीड़ित का मारना छोड़ दे मगर वह नहीं माना। इस दौरान बोगी में ऊपरी सीट पर बैठे एक अन्य यात्री ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यात्री ने पीड़ित के लिए मदद मांगी। उसने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर पूछा कि पीड़ित के पास टिकट ना हो तब भी टीटीई को उसे पीटने का अधिकार किसने दिया?
देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। लोगों ने वीडियो देखने के बाद टीटीई पर बहुत गुस्सा दिखाया। लोगों ने पीड़ित के लिए इंसाफ की मांग की। वहीं मामले की जानकारी होने पर रेलवे ने एक्शन लिया और टीटीई को सस्पेंड कर दिया। फिलहाल रेलवे आरोपी टीटीई के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- इस तरह का दुर्व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी टीटीई बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) में यात्री को बार-बार थप्पड़ मार रहा है। वीडियो में यात्री पिटाई करने वाले टीटीई से मारपीट का कारण पूछ रहा है। वहीं वायरल वीडियो पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “इस तरह का दुर्व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीटीई को निलंबित कर दिया गया है।”
इससे पहले लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और कहा, “संबंधित टीटीई को निलंबित कर दिया गया है और संबंधित मामले में जांच शुरू की गई है।” बता दें कि इससे पहले पिछले साल इसी तरह की एक घटना में बेंगलुरु के कृष्णराजपुरम रेलवे स्टेशन से सामने आई थी। जहां नशे की हालत में एक महिला यात्री को कथित तौर पर परेशान करने के बाद एक टीटीई को निलंबित कर दिया गया था। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।