पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता और उनके दो सहयोगियों की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। घटना दक्षिण परगना 24 के इलाके की बताई जा रही है। टीएमसी नेता पर हमला तब हुआ, जब वह बाइक से जा रहे थे। पुलिस ने बताया है कि मामले में जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जा रही है।

टीएमसी नेता और उनके दो सहयोगियों की हत्या की घटना कोलकाता से करीब 50 किलोमीटर दूर कैनिंग में भीड़भाड़ वाले इलाके से सामने आई है। पुलिस ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के गोपालपुर ग्राम पंचायत के सदस्य स्वप्न मांझी सुबह करीब नौ बजे एक बैठक के लिए जा रहे थे, जब हत्यारों ने उन पर गोलियां चलाईं और उन पर चाकुओं से हमला किया।

इस घटना में पहले अज्ञात बदमाशों ने स्वप्न मांझी पर अंधाधुंध गोलियां चलाई फिर भागते समय हत्यारों ने उसके दो साथियों को भी गोली मार दी। बदमाशों ने इस हमले में स्वप्न मांझी पर चाकुओं से भी वार किया। पुलिस द्वारा बताया गया है कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस को मौके से गोलियों के खाली कारतूस बरामद किए हैं।

घटना सुबह करीब नौ बजे की है। टीएमसी पंचायत सदस्य स्वप्न मांझी एक बैठक में शामिल होने के लिए गोपालनगर इलाके के भीड़भाड़ वाले बाजार से गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने हमला इतनी तेजी से और किया कि मृतक को संभलने का मौका ही मिला। अंधाधुंध फायरिंग में स्वप्न मांझी को गोलियां तो लगी ही थी लेकिन बदमाशों ने उन्हें चाकू से भी गोद दिया।

घटना में स्वप्न मांझी के अलावा अन्य मृतकों की पहचान टीएमसी कार्यकर्ता भूतनाथ प्रमाणिक और झंटू हलदार के तौर पर हुई है। पुलिस ने वारदात वाली जगह की छानबीन की तो वहां गोलियों के खाली कारतूस मिले हैं।

इस नृशंस हत्या के लिए तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। कैनिंग से टीएमसी विधायक परेश आर. दास ने दावा किया है कि स्वप्न माझी ने उन्हें कुछ दिन पहले बताया था कि कुछ लोग उनकी हत्या कर सकते हैं।