तमिलनाडु से सामने आये ऑनर किलिंग के हैरान करने के मामले में एक युवक ने अपनी बहन और उसके पति की हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे कारण बताया जा रहा था कि मृतका ने मनपसंद शादी रचाई थी, जिससे उसका भाई गुस्से में था। वारदात से पहले युवक ने अपनी बहन और बहनोई को दावत पर बुलाया और अपने दोस्त की मदद से मार डाला।
जानकारी के अनुसार, घटना तमिलनाडु के तंजावुर जिले के कुंभकोणम में सोमवार शाम को घटी। मृतकों की पहचान सरन्या (24) और मोहन (31) के रूप में हुई हैं। दलित समुदाय से आने वाली सरन्या ने पांच महीने के प्रेम प्रसंग के बाद पांच दिन पहले ही नायकर जाति के मोहन से शादी की थी। पेशे से नर्स सरन्या अपनी बीमार मां को कुछ समय पहले चेन्नई के एक अस्पताल ले गई थी, जहां वह काम करती थी।
इसी अस्पताल में मोहन भी अपने किसी मरीज की देखभाल के लिए कुछ दिन अस्पताल में रहा था। सरन्या और मोहन यहीं मिले थे और उनकी दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई थी। जब दोनों ने शादी करने का फैसला किया तो उनके परिवारों ने इसका विरोध किया था। बताया जा रहा है कि मृतका का भाई शक्तिवेल चाहता था कि उसकी शादी देवनागिरी में रहने वाले उसके दोस्त रंजीत (28) से हो जाए।
कुछ समय बाद सरन्या ने मोहन से शादी करने पर जोर दिया तो उसका भाई नाराज हो गया था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि शक्तिवेल ने बहन और बहनोई को घर पर खाने पर बुलाया था फिर दावत के बाद दोनों को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या में शक्तिवेल का दोस्त रंजीत भी सहयोगी था। पुलिस के मुताबिक, वारदात में हथियार के रूप में दरांती का इस्तेमाल किया गया है।
तंजावुर के पुलिस अधीक्षक जी. रावली प्रिया ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि दोनों आरोपी शक्तिवेल और रंजीत पुलिस हिरासत में हैं और आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में चश्मदीदों, रिश्तेदारों और दोस्तों और स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर विस्तृत चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी।