गुजरात के सूरत से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने 32 साल के हीरा से पहले फेसबुक पर दोस्ती की। इसके बाद उसे प्रेम के जाल में फंसाया। वह हीरा से फोन पर बातें करने लगी। एक दिन उसने हीरा से कहा कि वह निर्वस्त्र होकर उसे व्हाट्सएप कॉल पर वीडियो कॉल करे। इसके बाद हीरा महिला के बिछाये जाल में फंस गया। इसके बाद महिला ने हीरा से 6 लाख रुपये वसूले। आखिरकार, जब हीरा पैसे देने में असमर्थ हो गया तो उसने पुलिस से संपर्क किया।
फेसबुक पर की दोस्ती
रिपोर्ट के अनुसार, 13 अगस्त को हीरा को फेसबुक पर पूजा शर्मा नाम की महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। हीरा ने महिला की रिक्वेस्ट स्वीकार कर लगी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का नंबर शेयर किया। जिसके बाद फोन पर बात होने लगी। इसके बाद पूजा ने हीरा से नग्न होकर वीडियो कॉल करने को कहा। उसकी बात मानकर हीरा ने नग्न अवस्था में उसे वीडियो कॉल किया। इसके बाद ही उसके बिछाये जाल में फंस गया। दरअसल, पूजा ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया औऱ फिर उसे ब्लैकमेल करने लगी। इस तरह पूजा ने उससे 6 लाख रुपये वसूल लिए।
क्राइम पुलिस ने की मदद
जब वह पैसे देने में असमर्थ हो गया तो उसने आखिरकार क्राइम पुलिस से संपर्क किया। जानकारी के अनुसार, पूजा ने निर्वस्त्र अवस्था में आकर जब हीरा को वीडियो कॉल किया तो वह बाथरूम में बिना कपड़ों के था। हालांकि इसके बाद पूजा ने उसकी कॉल काट दी। कुछ देर बाद पीड़ित को एक अज्ञात नंबर से पूजा के साथ उसका वीडियो मिला। थोड़ी देर बाद ही पीड़ित को शख्स का दूसरा फोन आया जिसने पैसे मांगे। इस तरह शख्स के साथ धोखाधड़ी की गई। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आप इस तरह के झांसे में ना फंसे और सुरक्षित रहें।