गुजरात के सूरत से दिल को दुखाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 34 साल महिला नेता ने भीमराड इलाके में अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त विजयसिंह गुर्जर ने बताया कि सूरत शहर के वार्ड संख्या 30 की भाजपा महिला इकाई की अध्यक्ष दीपिका पटेल का शव रविवार दोपहर करीब दो बजे उनके बेडरूम के छत के पंखे से लटका पाया गया। उन्होंने मीडिया को बताया, ‘‘घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। यह कदम उठाने से पहले, उन्होंने वार्ड 30 के पार्षद चिराग सोलंकी को फोन किया था, जिसे वह भाई मानती थी।

मरने से पहले महिला नेता ने मुंहबोले भाई को कॉल कर बताई वजह

पटेल ने सोलंकी को बताया कि वह तनाव में हैं और अपना जीवन समाप्त करना चाहती हैं। सोलंकी पटेल के पास पहुंचे। बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद घर और उनके बेडरूम का दरवाजा तोड़ा गया।’’

पति बाहर थे

गुर्जर ने बताया, पटेल के पति बाहर थे। सोलंकी जब घर पहुंचे तो पटेल के बच्चे मौजूद थे। वह पटेल को नए सिविल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है। उनका मोबाइल फोन मंगवा लिया गया है जांच के तहत उसका फोरेंसिक विश्लेषण किया जाएगा।’’

Lucknow Former Judge Daughter News: पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी से आरोपी दीपक कुमार ने 2020 में व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया और कहा कि वह बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का रहने वाला है।