5 महीने से यह बच्ची लापता था। घरवाले अपनी 15 साल की मासूम बच्ची की तलाश में जहां-तहां खाक छान रहे थे और उसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था। परिवार वालों ने पुलिस के पास भी अपनी बच्ची के लिए गुहार लगाई। लेकिन पुलिस भी इस बच्ची को तलाश ना सकी। कई दिनों तक बच्ची की तलाश करने के बाद पुलिस ने भी इस केस को बंद कर दिया और यह मान बैठी की लड़की अपने प्रेमी के साथ कहीं चली गई। अब भले ही इस नतीजे के आधार पर पुलिस ने इस केस की फाइल को बंद कर दिया लेकिन यह बात यहां खत्म नहीं हुई थी। जी हां, जिस लड़की के गायब होने के पांच महीने बाद पुलिस ने केस की फाइले बंद कर दी थी अब उसकी एक ऐसी हक़ीकत सामने आने वाली थी जिसे सुनकर सभी के होश उड़ने वाले थे।

यह मामला है तमिलनाडु का। इसी साल 11 फरवरी को राज्य के तिरुतानी शहर से कुछ ही दूर स्थित एक गांव में लगी बोरिंग के पास से जला हुआ मानव कंकाल बरामद किया गया। मानव कंकाल के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। हर कोई अपनी-अपनी तरफ से कयास लगाने लगा। थोड़ी ही देर में साफ हो गया कि यह कंकाल एक लड़की की है। कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Deccan Chronicle की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंकाल की जांच में जल्दी ही यह साफ हो गया कि यह कंकाल उसी 15 साल की लड़की की थी जो पिछले 5 महीनों से लापता थी। यह भी खुलासा हुआ कि इस बच्ची की हत्या की गई थी और हत्या से पहले उसके साथ गैंगरेप हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक इस नाबालिग बच्ची को पिछले साल 7 सितंबर को स्कूल जाते वक्त कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था।

वो लोग इस लेकर एक खेत में बनाए गए मोटर पंप रुम में गए और वहां बच्ची को रस्सियों से जकड़ दिया। बच्ची चीख ना सके इसलिए उसके मुंह को इन लोगों ने प्लास्टर कर दिया। हालांकि खेत के मालिक ने इन बदमाशों को बच्ची के साथ देख लिया था। लेकिन यह शख्स भी इन बदमाशों से जा मिला। कुल पांच लोगों ने इस मासूम बच्ची के साथ कई बार गैंगरेप किया। 5 दिनों तक इस नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी की गई। 5 दिनों के बाद इन सभी ने मिलकर तेज धार वाले हथियार से इस मासूम बच्ची की हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद इन सभी ने मासूम को जला दिया। लेकिन जलने के बाद बच्ची का कंकाल मोटर पंप के पास रह गया था। जिसके आधार पर इस खौफनाक कहानी का खुलासा हो गया। अब इस मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

(CRIME की और खबरें)