Sambhal SP Krishna Kumar Vishnoi Viral Video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को जमकर बवाल हुआ। जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद ने रविवार को व्यापक रूप ले लिया। सर्वे करने पहुंची टीम पर गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दिया और इसके बाद वहां पर तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

इस बीच संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो लोगों से ये कहते सुनाई दे रहे हैं, “अपना भविष्य बर्बाद मत करो इनके चक्कर में, इन नेताओं के चक्कर में।” वीडियो में एसपी बवाल के बाद घटनास्थाल पर अन्य पुलिस के साथ गश्त करते और लोगों को पत्थरबारी से मना करते दिख रहे हैं। हालांकि, वीडियो में दिख रहा है कि पत्थरबाजी जारी है।

बता दें कि पूरे मामले में संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने पत्रकारों से कहा है कि जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश हुआ था। तय समय के हिसाब से ही कोर्ट कमिश्नर, डीएम और मैं खुद भी सर्वे करने के लिए पहुंचा था। कुछ लोगों द्वारा सर्वे का विरोध करने के लिए कुछ लोगों को इकट्ठा किया गया था।

उन्होंने कहा कि इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसका जवाब दिया है। भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में भी आगजनी की गई है। दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। ड्रोन से वीडियोग्राफी की गई है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से दोषियों की पहचान की जाएगी।

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है कि संभल एसपी का वीडियो वायरल हुआ है। बीते दिनों उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अस्पताल में भर्ती चोर को धमकी देते नजर आ रहे थे। चोर जो पुलिस के एनकाउंटर में घायल हो गया था को उन्होंने कहा था कि चोरी करना छोड़ दो, नहीं तो अगली बार सिर में गोली मारेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…