Sidhu Moosewala Murder case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के मर्डर केस (Murder case) की जांच में शामिल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सेल 12 अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बता दें कि पंजाब (Punjab) के गैंगस्टर हरविंदर रिंदा के सहयोगी लखबीर लांड़ा (Lakhbir Landa) ने सोशल मीडिया के जरिए स्पेशल सेल के अधिकारियों को धमकी दी थी। जिसके बाद अब जांच अधिकारियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
Sidhu Moosewala Case- इन लोगों की बढ़ी सुरक्षा:
सुरक्षा बढ़ाने को लेकर न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस के हवाले से जानकारी दी, “जिन अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाई गई है उनमें विशेष सीपी एचजीएस धालीवाल, डीसीपी स्पेशल सेल मनीषी चंद्रा, डीसीपी राजीव रंजन शामिल हैं।” इसके अलावा एसीपी ललित नेगी, एसीपी हृदय भूषण, एसीपी वेद प्रकाश, एसीपी राहुल विक्रम, इंस्पेक्टर रवींद्र जोशी, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर विक्रम दहिया, इंस्पेक्टर निशांत दहिया, इंस्पेक्टर विनोद कुमार आदि की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मालूम हो कि मूसेवाला की हत्या (Moosewala Murder) इसी साल 29 मई को हुई थी। वहीं हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए अन्य पुलिसकर्मियों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर वक्त उनके साथ एक कमांडो मौजूद रहेगा।
Punjab Crime News- लखबीर लांडा ने दी थी धमकी:
पंजाब के गैंगस्टर हरविंदर रिंदा के सहयोगी लखबीर लांड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए धमकी दी थी कि उसके पास स्पेशल सेल (Delhi Police Special cell) के उन तमाम अधिकारियों की फोटो हैं, जो इस केस की जांच कर रहे हैं। अगर हम आपको गलियों में देखेंगे तो ठीक नहीं होगा। धमकी में लांडा ने कहा था कि स्पेशल सेल का कोई भी अधिकारी पंजाब में घुसे, ऐसा किया तो अच्छा नहीं होगा। अधिकारियों पर हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है।
इसी साल मई में हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या:
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का नाम पंजाब के मशहूर सिंगर्स में शुमार था। इसी साल 29 मई को पंजाब में मनसा जिले के जवाहरके गांव में अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। गौरतलब है कि हत्या के दो दिन पहले ही पंजाब पुलिस द्वारा मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस ली गई थी। वहीं इस हत्या की जिम्मेदारी कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कथित तौर पर एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी।