scorecardresearch

सिद्धू मूसेवाला ने अपने गांव में बनवाया था सपनों का ‘महल’, कनाडा में भी घर, 28 की उम्र में बना ली थी इतनी प्रॉपर्टी

सिद्धू मूसेवाला युवाओं में काफी लोकप्रिय थे। गायकी के साथ साथ वह राजनीति में भी सक्रिय थे। आइए जानते हैं उनके बारे में-

Siddhu Moose wala| Punjab | Crime|
सिद्धु मूसेवाला (फोटो सोर्स: instagram/Siddhu moosewala)

पंजाब कांग्रेस के नेता और गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के बाद पूरा देश स्तब्ध है। सिद्धू की मां का रो-रोकर बुआ हाल है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को इंसाफ मिलना चाहिए। बता दें 29 मई की शाम सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू के मनसा स्थित गांव मूसा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

मौत की खबर के बाद उनके पुराने गाने वायरल होने लगे। ‘द लास्ट राइड’ (The Last Ride) उनका आखिरी गाना था, जो कि सिद्धू ने अपने किसी खास को डेडिकेट किया था। वहीं, 15 दिन पहले उनका Levels गाना रिलीज हुआ था। आइए उनसे जुड़ी बातें जानते हैं-

आलीशान बंगले से लेकर कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक

1 जून 1993 को पैदा हुए सिद्धू मूसेवाला महंगी कारों के शौकीन थे। उनके पास हमर, फॉर्च्यूनर जैसी कारें थीं। उनके पास 20 लाख से लेकर 75 लाख रुपये कीमत तक की कई गाड़ियां थीं। सिद्धू के पास कनाडा में 5 बेडरूम घर भी था। वहीं मनसा के मूसा गांव में सिद्धू ने अपने सपनों का आलीशान बंगला भी बनवाया था। महंगी और लग्जरी गाड़ियों (Sidhu Moose Wala car collection) के शौकीन सिद्धू मूसेवाला की गिनती पंजाब के सबसे महंगे सिंगर्स में होती थी।

साल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में अपने हलफनामे में खुद के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप जैसी SUV होने की जानकारी दी थी। कई अलग-अलग मौकौं पर सिद्धू को काले और सफेद रंग की रेंज रोवर कार से भी आते-जाते हुए देखा गया था।

सिद्धू मूसेवाला की नेट वर्थ और फीस

जानकारी के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला ने 28 साल की उम्र में लगभग 30 करोड़ की संपत्ति बनाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू लाइव शो के लिए 15 से 20 लाख रुपये, जबकि एक गाने के लिए 6 से 8 लाख रुपये फीस लेते थे। इस तरह से उनकी महीने भर की कमाई तकरीबन 35 से 40 लाख रुपये के आसपास होती थी। विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के अनुसार मूसेवाला के पास लगभग 8 करोड़ रुपये की संपत्ति थी।

हलफनामे में सिद्धू मूसेवाला ने बताया था कि उनके पास 5 लाख रुपये की नकदी के अलावा 18 लाख की जूलरी, बैंकों में 5 करोड़ कैश और जमीन भी थी। उनकी पूरी संपत्ति मिलाकर करीब 8 करोड़ है।

The Last Ride Song अपने गुरु को किया था डेडिकेटेड

‘द लास्ट राइड’ (The Last Ride Song) के कुछ अंश ऐसे थे, जिसको लेकर खासा विवाद भी हुआ। सिद्धू के मुताबिक उनके इंस्पिरेशन अमेरिकन रैपर और एक्टर Tupac Amaru Shakur हैं, जिन्हें गाना डेडिकेटेड किया था। फिलहाल इनकी भी साल 1996 में कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसलिए सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या बिल्कुल उनके गुरु की तरह ही हुई है।

यह गाना सिद्धू ने श्रद्धांजलि देने के लिए तैयार किया था। लेकिन गाने के रिलीज होने के दो हफ्ते बाद ही सिद्धू को गोलियों से छलनी कर दिया गया। बता दें कि 7 सितंबर 1996 को लास वेगास में 25 साल के तुपाक अमारु शकूर की हत्या उनके ही गाड़ी में कर दी गई थी। इस दौरान उनके सीने में चार गोलियां दागी गई थीं और इलाज के 6 दिन बाद 13 सितंबर 1996 को उनकी मौत हो गई थी।

पढें जीवन-शैली (Lifestyle News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 30-05-2022 at 16:39 IST
अपडेट