Who is Goldy Brar: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड (Murder Case of Sidhu Moosewala) का मास्टर माइंड (Master Minde) गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldi Brar) को कैलिफोर्निया में पुलिस हिरासत (Police Custody) में ले लिया गया है। शुक्रवार (2 दिसंबर) को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने ये जानकारी साझा की। पंजाब सीएम ने बताया कि कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ को अमेरिका की पुलिस (US Police) ने हिरासत में ले लिया है और अब उसे जल्दी ही भारत (India) लाया जाएगा। पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ ने कैसे इस घटना को अंजाम दिया वो इतना बड़ा गैंग्स्टर कैसे बन गया आइए आपको बताते हैं गोल्ड़ी बराड़ के एक कॉलेज ड्रॉप आउट छात्र से इंटरनेशनल गैंग्स्टर (International Gangster) बनने की कहानी।
साल 2019 में Goldi Brar ने किया था Canada का रुख
अब से छह साल पहले सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पंजाब के मौजूदा मोस्ट वॉन्टेड गैंग्स्टर्स में से एक जिसे शुक्रवार को कैलिफोर्निया पुलिस ने गिरफ्तार किया था, कॉलेज का एक ड्रॉप आउट छात्र है वो कई बार कानून क सबसे वांछित गैंगस्टरों में से एक, जिसे शुक्रवार को संयुक्त राज्य अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था, एक कॉलेज ड्रॉप-आउट था और कई बार गैर कानूनी कामों की वजह से पकड़ा जा चुका था। साल 2019 में गोल्डी बराड़ स्टूडेंट वीजा पर पढ़ाई करने के लिए कनाडा गया था जहां उसने पढ़ाई को छोड़कर अंडर्वल्ड की दुनिया को अपना लिया।
Murder, हत्या के प्रयास सहित कई जिलों में 50 से ज्यादा मामले दर्ज
गोल्डी बराड़ कनाडा में जबरन वसूली जिसे एक्सटॉर्शन मनी (Extortion Money) के नाम से जाना जाता है, शुरू कर दी। इस दौरान उसने पैसों के लालच में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का भी काम शुरू कर दिया। पुलिस ने आगे बताया कि अब तक उसके खिलाफ कई जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली सहित 50 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
जानिए कौन है Goldy Brar?
मूल रूप से पंजाब के फरीदकोट जिले के निवासी गोल्डी बराड़ का जन्म साल 1994 में हुआ था। गोल्डी बराड़ के पिता पुलिसकर्मी थे वह गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई का काफी करीबी माना जाता है। साल 2012 में जब गोल्डी बराड़ 18 साल का था उस पर धारा 336 के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि उसे इस मामले में बरी कर दिया गया था। यूथ कांग्रेस नेता गुरलाल पहलवान की हत्या में भी गोल्डी बराड़ पर आरोप हैं। फरीदपुर कोर्ट ने इसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया था।
Sidhu Moose Wala हत्याकांड के बाद गोल्डी बराड़ का नाम चर्चा में आया
मनसा जिले में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर रैप गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की सनसनीखेज हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद इस साल स्थिति बदल गई। मूसेवाला हत्याकांड में दायर 1,850 पन्नों की चार्जशीट के मुताबिक गोल्डी बराड़ इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड था। बराड़ ने 28 मई को शूटरों को मूसेवाला की सुरक्षा वापस लेने की खबर दी थी और चार्जशीट के अनुसार 29 मई को गायक को मारने के लिए कहा था। आप सरकार ने सत्ता में आते ही गायक की सुरक्षा वापस ले ली थी।
भाई की मौत का बदला लेने के लिए की Gurlal Singh की हत्या
पुलिस का दावा है कि बराड़ अपने चचेरे भाई की हत्या का बदला लेने के लिए फरीदकोट यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गुरलाल सिंह भुल्लर उर्फ पहलवान की हत्या करने में कामयाब रहे। भुल्लर की 2020 में फरीदकोट शहर में बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी; बराड़ ने फेसबुक पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसी हत्याकांड के मामले में इंटरपोल ने जून में बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। बराड़ ने दावा किया कि उसने एक अन्य छात्र नेता विक्की मिड्दुखेरा की मौत का बदला लेने के लिए मूसेवाला की हत्या करवा दी। पुलिस का दावा है कि वह और बिश्नोई आश्वस्त थे कि मूसेवाला के पुराने सहयोगियों में से एक की मिद्दुखेरा की हत्या में भूमिका थी।