Moosewala Murder: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गोल्डी बराड़ के अलावा एक और कनाडा बेस्ड गैंगस्टर लिपिन नेहरा की भूमिका सामने आई है। पंजाब के विशेष जांच दल (SIT) ने पाया है कि 29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव में मूसेवाला की हत्या में शामिल कुल छह शूटरों में से दो कशिश उर्फ ​​कुलदीप और दीपक मुंडी की व्यवस्था नेहरा ने की थी।

शूटर कशिश ने किया खुलासा

पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान शूटर कशिश ने खुलासा किया कि वह हरियाणा मॉड्यूल में लिपिन नेहरा के जरिए शामिल हुआ था। कशिश ने यह भी स्वीकार किया कि एक अन्य शूटर दीपक मुंडी को भी नेहरा ने शामिल किया था। वे दोनों नेहरा के संपर्क में थे, जो आगे हत्याकांड से पहले गोल्डी बराड़ से जुड़ गए थे। हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला लिपिन नेहरा वर्तमान में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा में रहता है।

लिपिन के भाई पवन से हो रही पूछताछ

ज्ञात हो कि मूसेवाला हत्या में अब तक पुलिस तीन शूटर- प्रियव्रत फौजी, अंकित सेरसा और कशिश- को गिरफ्तार करने में कामयाब रही है, जबकि दीपक मुंडी अभी भी फरार है। वहीं, दो अन्य शूटर- मनप्रीत सिंह मन्नू और जगरूप सिंह रूपा को अमृतसर में एक पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया था। मूसेवाला की हत्या के मामले में लिपिन नेहरा का नाम सामने आने के बाद, मानसा पुलिस ने उसके भाई पवन नेहरा को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली की तिहाड़ जेल से पंजाब लाई है।

लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है पवन

पवन नेहरा, मूसेवाला मर्डर मामले में मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। पवन पर फिलहाल छह हत्या के केस चल रहे हैं और उसे गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मानसा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सिंगर मूसेवाला की हत्या के मामले में अब तक पवन की कोई सीधी संलिप्तता नहीं पाई गई है।

SSP गौरव तोरा बोले- लिपिन के बारे में जुटा रहे जानकारी

मानसा के एसएसपी और मूसेवाला मामले में गठित की गई एसआईटी के सदस्य गौरव तोरा ने कहा कि उन्होंने मूसेवाला की हत्या के मामले में लिपिन नेहरा की भूमिका के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं और पवन को पूछताछ के लिए लाया है। एसएसपी तोरा ने कहा कि अगर मामले में जरूरत पड़ी तो कुछ और लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।