Shravasti Murder News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी 27 साल की पत्नी की हत्या कर दी। फिर कथित तौर पर शव को कई टुकड़ों में काट दिया। इन टुकड़ों में से कुछ को उसने एक बाग में जलाया। कुछ को मछलियों को खिला दिया। वहीं, जो टुकड़ें पूरी तरह नहीं जल पाए उसे वहीं बाग में दफन कर दिया।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपराध को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपी जिसकी पहचान सैफुद्दीन के रूप में हुई है ने बताया कि पत्नी झगड़ा करती थी, इस वजह से उसकी हत्या कर दी।

साल 2021 में हुई थी दोनों की शादी

बता दें कि 27 वर्षीय सकीना उर्फ मुकीना जो हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के मनवरिया गांव की रहने वाली थी की शादी साल 2021 में जब्दी निवासी सैफुद्दीन से हुई थी। शादी के एक साल तक दोनों का रिश्ता अच्छा रहा, लेकिन फिर दोनों में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होने लगा। झगड़ा मारपीट में बदल गया। इस बीच सकीना को गंभीर बीमारी हो गई।

यह भी पढ़ें – प्रेमी संग मिलकर महिला ने की रिटायर्ड फौजी पति की हत्या, शव को 6 टुकड़ों में काटा और फिर…, बलिया में खौफनाक वारादात

13 मई को सकीना संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गई। 14 मई को सैफुद्दीन भी गायब हो गया। ऐसे में 15 मई को सैफुद्दीन के बड़े भाई कय्यूम को शक हुआ। उसने सैफुद्दीन को कॉल करके सकीना के बारे में पूछा। लेकिन बात को टालते हुए उसने कहा कि सकीना उसके साथ ही है। वो दोनों इलाज कराने के लिए लखनऊ आए हैं।

हालांकि, इस बीच गुरुवार को सैफुद्दीन अकेले ही घर लौट आया जिससे कय्यूम का शक और पुख्ता हो गया और उसने पुलिस को सूचना दी। ऐसे में पुलिस आई और उसे गिरफ्तार कर लिया। दंपति की कोई संतान नहीं है।

सिर पर डंडा मारकर पत्नी की हत्या कर दी

पुलिस की पूछताछ में सैफुद्दीन ने बताया कि सकीना बीमार थी। रोज उससे झगड़ा करती थी। इसलिए सिर पर डंडा मारकर उसने उसकी हत्या कर दी। फिर शव के कई टुकड़े किए। टुकड़ों को जलाकर उसे बोरी में भरा औक सरयू नहर में फेंक दिया।

इधर, ग्रामीणों ने कहा कि सैफुद्दीन नशे का आदी है। वो नशे की गोलियां खाता है। इस वजह से पुलिस उसके बात पर भरोसा नहीं कर पा रही थी। हालांकि, उसकी निशानदेही पर पुलिस सरयू नहर पर पहुंची। शव की तलाश शुरू की। लेकिन शव नहीं मिला।

यह भी पढ़ें – पांच साल से मेरे साथ रह रहा… शादी के मंडप पर गोद में बच्ची लिए पहुंच गई महिला, दूल्हे को बताया अपना पति

ऐसे में पुलिस ने कड़ाई से उससे पूछताछ शुरू की। तब उसने बताया कि शव के कुछ टुकड़ों को उसने मछलियों को खिला दिया। बाकी को जलाकर एक गढ्ढे में दफना दिया। शुक्रवार को पुलिस आरोपी को गड्ढे के पास ले गई, जहां से शव के अवशेष बरामद किए गए और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इस पूरी घटना के संबंध में मृतका सकीना के भाई ने कहा कि सैफुद्दीन दहेज की मांग कर रहा था। इस वजह से ही वो रोज मारपीट करता था। हमने कई बार दोनों का समझौता कराया। लेकिन वो लगातार दहेज की मांग कर रहे थे।

घटना के संबंध में एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया, “आरोपी की निशानदेही पर शव के हिस्से बरामद किए गए। मृतका के भाई ने दहेज के लिए हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ने सबूत छिपाने की भी कोशिश की है। पहले से दर्ज गुमशुदगी के मामले में अन्य धाराएं जोड़ी गई हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।”