दिल्ली के सनसनीखेज श्रद्धा वालकर हत्या मामले (Shraddha Walkar Murder Case) में साकेत कोर्ट में शनिवार को मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) के खिलाफ आरोपों पर बहस पूरी कर हो गई। इसके बाद कोर्ट ने आरोपपत्र पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। साकेत कोर्ट अब 29 अप्रैल को अपना फैसला सुना सकता है।

श्रद्धा वालकर के पिता ने की अवशेष रिलीज करने की अपील

साकेत कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायधीश (ASJ) मनीषा खुराना कक्कड़ ने दिल्ली पुलिस और आरोपी के वकील की दलीलें सुनने के बाद आरोप पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। सुनवाई के दौरान श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने उसका अंतिम संस्कार करने के लिए अवशेष रिलीज करने की अपील की। कोर्ट ने इसके लिए दिल्ली पुलिस से 29 अप्रैल को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

आफताब के वकील ने कहा- दो मामले में आरोपी नहीं बना सकते

श्रद्धा वालकर की बेरहमी से हत्या का आरोपी उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला के वकील अभिषेक भंडारी ने कोर्ट में दलील दी कि हत्या के मुख्य अपराध और सबूत मिटाने दोनों के लिए एक साथ आरोपी नहीं बनाया जा सकता। भंडारी ने इसके लिए ऊंची अदालत के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि इससे आरोपी के अधिकार का हनन होगा। वहीं, वारदात की जगह यानी छतरपुर के फ्लैट के मालिक ने भी अपनी प्रॉपर्टी की सील हटाने की गुहार लगाई।

Aftab Shraddha Case: दिल्ली पुलिस को आफताब के खिलाफ कौन-कौन से बड़े सबूत मिले | Video

क्या है श्रद्धा वालकर की हत्या का पूरा मामला

दिल्ली के छतरपुर इलाके में 18 मई, 2022 को श्रद्धा वालकर के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर उसकी हत्या के बाद 35 से ज्यादा टुकड़ों में काटकर लाश को जंगल में दूर-दूर तक फेंक दिया था। दिल्ली पुलिस ने फरवरी में इस जघन्य हत्याकांड में आफताब पूनावाला के खिलाफ अपना आरोपपत्र दाखिल कर दिया था। पुलिस ने चार्जशीट में आफताब की पूछताछ, पॉलिग्राफिक टेस्ट, गवाही और सबूतों को शामिल किया था। इसमें मामले से जुड़े कई चौंकाने और दिल दहलाने वाले खुलासे सामने आए थे।

पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की हर मुमकिन कोशिश

आरोपी पूनावाला ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि कैसे उसने अपनी पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के बाद लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाया और पेट्रोल डालकर जलाया था। श्रद्धा वालकर की कई हड्डियों को आफताब पूनावाला ने ग्राइंडर में पीसकर पाउडर बनाकर सड़क पर भी फेंका था। उसने श्रद्धा की हत्या को आवेश में उठाया गया कदम बताया था। हालांकि उसने अपने बचने के लिए, सबूत मिटाने के लिए और पकड़े जाने पर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए हर संभव कोशिश को अंजाम दिया था।