Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि कत्ल के बाद आफताब ने 20 लीटर पानी की 16 बोतलें, 11 किलो बर्फ और 1 चिकन रोल मंगवाया था। उसने खून साफ करने के लिए इतनी सारी पानी की बोतलें मंगवाई थीं। इसके अलावा, चार्जशीट में यह भी बताया गया कि स्टोन ग्राइंडर में हड्डियों का पाउडर बनाने वाली बात उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए कही थी। चार्जशीट में कहा गया कि आफताब ने पूछताछ में बताया कि उसने श्रद्धा की बॉडी को 17 टुकड़ों में काटकर उन्हें फेंक दिया था।
मर्डर वाले दिन, लंच में दो और डिनर में मंगवाया था एक चिकन रोल
यह खुलासा आफताब के पुलिस को दिए बयान के आधार पर हुआ है। चार्जशीट में आरोपों से इनकार करते हुए उनके वकील एमएस खान ने कहा कि हम सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखेंगे। पुलिस ने आफताब के खाने के बिलों की भी जांच की है। उसने दोपहर में 2 लोगों के लिए खाना ऑर्डर किया था, जबकि रात में सिर्फ एक चिकन रोल मंगवाया। इसका मतलब है कि श्रद्धा का मर्डर रात में हुआ है।
इसके अलावा, आफताब ने 19, 20 और 21 मई को 20 लीटर वाली पानी की 16 बोतलें मंगवाई थीं। चार्जशीट में आफताब पर आरोप लगाया गया, “उसने शरीर को टुकड़ों में काट दिया और खून को साफ करने के लिए इतनी मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया था।” इसके अलावा, उसने 11 किलो बर्फ भी खरीदी थी, ताकि श्रद्धा की बॉडी को स्टोर कर सके और उससे बदबू ना आए। पुलिस के मुताबिक, आफताब का अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा के साथ किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी।
ब्लेड, आरी और हथौड़े से हाथों-पैरों के किए छोटे-छोटे टुकड़े
चार्जशीट के मुताबिक , आफताब ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या के बाद एक हार्डवेयर स्टोर से एक आरी, तीन ब्लेड, एक हथौड़ा और एक प्लास्टिक क्लिप खरीदी थी। उसने कहा, “मैंने आरी की मदद से काटकर हाथों को कलाइयों से अलग कर दिया और उन्हें एक सफेद पॉलीथीन में रख दिया।” आरी से आफताब को भी कुछ चोटें लगी थीं। इसके बाद उसने पॉलीथिन बैग को किचन की निचली कैबिनेट में रख दिया। चार्जशीट में आफताब के हवाले से कहा गया, “मैंने छतरपुर पहाड़ी के जंगलों में श्रद्धा के पैर के टुकड़ों फेंक दिया था। इसके बाद, मैंने शरीर को 17 टुकड़ों में काट दिया, दोनों हाथों को तीन-तीन टुकड़ों में काट दिया। इसी तरह पैरों के भी तीन-तीन टुकड़े कर दिया। सिर, धड़, पेल्विस और अंगूढे के दो टुकड़े कर दिए थे।” इसके बाद उसने श्रद्धा की बॉडी को स्टोर करने के लिए एक फ्रीज खरीदा।
चार्जशीट के मुताबिक, आफताब डेटिंग एप बंबल के जरिए एक लड़की के संपर्क में आया था। उसने उसको अपने फ्लैट पर भी बुलाया था, उस समय श्रद्धा का शव उसके फ्लैट पर ही मौजूद था। वह लड़की कई बार आफताब के फ्लैट पर रुकी थी। आफताब ने कहा, “जब भी वह मेरे फ्लैट पर आती थी, मैं फ्रिज को साफ करता था और शरीर के अंगों को रसोई की निचली कैबिनेट में रख देता था। उसके जाने के बाद मैं शरीर के बाकी हिस्सों सिर, धड़ और दोनों फोरआर्म्स को रेफ्रिजरेटर में रखता था।”
छोटी-छोटी बातों पर श्रद्धा को मारता था आफताब
चार्जशीट के मुताबिक, आफताब के दूसरी लड़कियों के साथ संबंध थे, जिस कारण श्रद्धा काफी गुस्से में रहती थी और इसे लेकर दोनों के बीच झगड़े भी होते थे। श्रद्धा को शक था कि वह उसे धोखा दे रहा है। पुलिस चार्जशीट में यह भी कहा गया कि आफताब काफी गुस्से वाला है और वह छोटी-छोटी बातों पर श्रद्धा को मारता था। जांचकर्ताओं का यह भी कहना है कि जब उनके एक म्यूचुएल फ्रेंड ने श्रद्धा के बारे में पूछताछ करने की कोशिश की, तो आफताब ने कहानी बनाई कि श्रद्धा उसे छोड़ चुकी है। पुलिस के मुताबिक, आफताब के पास श्रद्धा का फोन था, इस दौरान उसने श्रद्धा बनकर उसकी दोस्त से बात की और कहा कि वह यानी कि श्रद्धा ऋषिकेश जा रही थी।
उबर कैब ड्राइवर के बयान का हवाला देते हुए, पुलिस ने कहा कि आफताब 18 अक्टूबर, 2022 को एक कैब से जा रहा था। इस दौरान वह एक शराब की दुकान पर रुका था और श्रद्धा के बाल, बैग, आरी और एक चॉपर को नष्ट कर दिय। पुलिस ने कहा कि उसे शरीर के 13-16 टुकड़ों की पेल्विस, लिंब बोन्स और खोपड़ी के हिस्से मिले हैं, जो श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच कर गए। पुलिस ने कहा कि उन्होंने गुड़गांव के एक जगंल में श्रद्धा के बाल भी नष्ट किए थे। पुलिस ने कहा कि आफताब गुड़गांव में काम करता था और कथित तौर पर उसने अपने कार्यालय के पास कुछ सबूत फेंके थे।