गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने शुक्रवार देर रात नोएडा सेक्टर 76 में बंदूक की नोक पर एक व्यक्ति से उसकी एसयूवी और कुछ निजी सामान लूटने के आरोप में रविवार को मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी में घायल होने के बाद बरेली के रहने वाले नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उसके दो साथी मिर्जापुर के रहने वाले ओमेंद्र बहादुर सिंह और मध्य प्रदेश के रीवा के शिवेंद्र सिंह भागने में सफल रहे।

लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित की गई थीं पांच टीमें

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लूटी गई क्रेटा की नंबर प्लेट आरोपियों ने हटा दी थी। नोएडा के पुलिस उपायुक्त (DCP) हरीश चंदर ने कहा कि उन्हें पुलिस स्टेशन 113 पर सूचना मिली कि कुछ लोगों ने एक शख्स से उसका एसयूवी वाहन और सामान लूट लिया है। हरीश चंदर ने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित की गईं।

पुलिस को देखकर भागे आरोपी, मुठभेड़ में एक आरोपी को लगी गोली

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया, “आज सुबह हमें सूचना मिली कि नोएडा सेक्टर 78 की तरफ से एक क्रेटा गाड़ी आ रही है, जिसमें कुछ लोग सवार हैं। जब पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की तो वे कच्चे रास्ते से सेक्टर 79 की ओर भागे और पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में नवीन नाम का एक शख्स घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना में शामिल दो लोग मौके से भाग गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। उनके कब्जे से लूटा गया वाहन बरामद कर लिया गया है।”

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी नवीन के पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किये हैं। नोएडा पुलिस ने शनिवार को धारा 392 (डकैती) के तहत एक एफआईआर दर्ज की थी।

आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसाइटी के निवासी से हुई थी लूट

आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसाइटी के निवासी अनमोल मित्तल ने अज्ञात पुरुषों और एक महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत में कहा गया था कि लुटेरों ने बंदूक की नोक पर उनकी क्रेटा लूट ली थी। मित्तल ने यह भी कहा था कि आरोपी उनसे करीब 10 लाख रुपये भी लूट कर ले गए। इसके अलावा उससे 4500 रुपये नगद और एक सोने की चेन निकाल ली। वहीं जबरन एक एटीएम से 50,000 रुपए भी निकलवाकर ले लिए।

Noida Sector-78 Hyde Park Society में RWA के चुनाव को लेकर बवाल, रेजिडेंट और गार्ड्स में झड़प | Video