पात्रा चॉल घोटाले मामले में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को ईडी (ED) ने रविवार को हिरासत में ले लिया है। इस कार्रवाई के बाद संजय राउत ने मीडिया से कहा कि यह सिर्फ शिवसेना को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। संजय राउत झुकेगा नहीं, शिवसेना छोड़ेगा नहीं। आपको बता दें कि राउत पर यह कार्रवाई महाराष्ट्र के 1034 करोड़ के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में की गई है। राउत को 27 जुलाई को ED ने तलब किया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे।

झूमते दिखे शिवसेना सांसद संजय राउत

ईडी की कार्रवाई के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत घर से निकले तो अपना भगवा गमछा हवा में लहराते और विक्ट्री का साइन दिखाते नजर आए। इतना ही नहीं राउत ने समर्थकों से नारेबाजी जोर करने का इशारा करते हुए हवा में मुट्ठी भी बांधी। संजय राउत इस दौरान गाड़ी में थे और वह खड़े होकर गमछा लहराते और झूमते देखे गए।

राउत ने ट्वीट कर लिखा- झुकेंगे नहीं

यह तो हाल ईडी दफ्तर जाने के दौरान का रहा। उससे पहले जब खबर आई कि संजय राउत को हिरासत में लिया गया है तो उन्होंने बालासाहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे की तस्वीर साथ एक ट्वीट किया। इसमें राउत ने लिखा कि- आप उस व्यक्ति को नहीं हरा सकते जो कभी हार नहीं मानता। झुकेंगे नहीं, जय महाराष्ट्र।

संजय राउत बोले- मारपीट कर इकट्ठा कर रहे सबूत

ईडी के द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद संजय राउत ने मीडिया से कहा कि ‘मेरे खिलाफ लोगों को मार-मारकर पीट-पीटकर सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। यह शिवसेना और महाराष्ट्र को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। इससे न शिवसेना कमजोर होगी और न ही महाराष्ट्र कमजोर होगा। मैं झुकूंगा नहीं और न ही पार्टी छोड़ूंगा।’

संजय राउत ने किये लगातार कई ट्वीट

रविवार सुबह मुंबई में भांडुप स्थित घर पर ईडी की टीम पहुंचने के बाद संजय राउत ने ट्विटर पर ट्वीट की झड़ी लगा दी। सुबह ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की कसम खाकर कह रहा हूं।” उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि “झूठी कार्रवाई। झूठा सबूत। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा। जय महाराष्ट्र।”