सीमा हैदर और सचिन मीणा से यूपी ATS पूछताछ कर रही है। कई बातों को खुलासा हो रहा है। एक चैलन से बात करते हुए सीमा के पति गुलाम हैदर ने खुलासा किया कि सीमा के चाचा और भाई पाकिस्तान सेना में तैनात हैं। उसके चाचा गुलाम अकबर पाकिस्तानी सेना में अफसर हैं। उनकी पोस्टिंग इस्लामाबाद में हैं वहीं भाई आसिफ सेना में सिपाही है और कराची में पोस्टेड है। इधर सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के चर्चे हैं। उसके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। कुछ लोगों को लग रहा है कि सीमा मासूम है तो वहीं कुछ का कहना है कि वह पाकिस्तानी जासूस है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों की नजर उस पर बनी हुई है। वहीं सीमा हैदर को लेकर करणी सेना गुस्से में हैं। करणी सेना ने धमकी दी है कि अगर सीमा हैदर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया तो उसे पाकिस्तान बॉर्डर पर फेंक आएंगे।
भारत कोई अनाथालय नहीं है
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल ने कहा कि भारत कोई अनाथालय नहीं है जहां कोई भी अपने मन से चला आए और रहने लगे। रावल का कहना है कि सीमा पाकिस्तानी एजेंट है और जिस तरह वह भारत में आई है वह पूरी तरह से संदिग्ध है। उन्होंने आगे कहा कि भारत में घुसते समय उसकी कोई जांच नहीं की गई। ऐसे इंसान को मैं आतंकवादी कहूंगा। हो सकता है कि उसके शरीर में कोई चिप हो। इसके लिए उसके शरीर का पूरी तरह स्कैन किया जाना चाहिए। पाकिस्तान के रिश्ते हमारे साथ अच्छे नहीं है। हम इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारी मांग है कि सीमा हैदर के शरीर का स्कैन किया जाना चाहिए। 15 अगस्त आने वाला है हो सकता है कि यह कोई पाकिस्तान की साजिश हो।
रावल ने आगे कहा कि हम यूपी ATS का स्वागत करते हैं। उन्होंने धमकी दी कि अगर सीमा हैदर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया तो उसे पाकिस्तान बॉर्डर पर फेंक आएंगे। गौरतलब है कि यूपी ATS ने सीमा, सचिन और सचिन के पिता से नोएडा में गुप्त स्थान पर करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ में पता चला कि सीमा ने सचिन से बात करने से पहले दिल्ली, एनसीआर के कुछ लड़कों से बात की थी। उसके पहचान पत्र को लेकर भी सवाल खड़ें हो रहे हैं। अब देखना है कि आगे क्या कार्रवाई की जाती है।