सीमा हैदर (Seema Haider) की चर्चा पूरे देश में हो रही है। इंस्टाग्राम पर सीमा के रील वायरल हो रहे हैं। यू ट्यूब पर वह अपने चैनल को सब्सक्राइब करने की अपील कर रही है। वह कह रही है कि अभी मैं और मेरे पति सचिन कुछ काम नहीं कर रहे हैं। घर में बैठे हैं। मीडिया वाले आते हैं, बात करते हैं और चले जाते हैं। कोई हमारी मदद नहीं कर रहा है। इसलिए मैंने यू ट्यूब चैनल बनाया ताकि मेरे पति की थोड़ी मदद हो जाए। हैरानी की बात यह है कि 28 साल के सीमा हैदर के कुछ ही दिनों में लाखों फॉलोर्स भी हो गए हैं। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, सीमा हैदर और सचिन से UP ATS पूछताछ कर रही है। सोमवार को भी सीमा, सचिन और सचिन के पिता से ATS ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ में सीमा ने बताया कि सचिन से पहले उसने कुछ और लड़कों से बात की थी। वे सभी नोएडा-दिल्ली के रहने वाले थे।
सचिन जाने वाला था पाकिस्तान
नेटवर्क 18 की खबर के अनुसार, सचिन के लिए नेपाल के रास्ते होते हुए अवैध तरीके से भारत पहुंची सीमा ने अब दावा किया है कि पहले सचिन ही पाकिस्तान आना चाहते थे मगर उसने ही मना कर दिया। सीमा का कहना है कि सचिन के हाथों में ओम गुदा हुआ है। अगर सचिन पाकिस्तान में पकड़े जाते तो उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार होता। हो सकता था कि सचिन को गायब ही करवा दिया जाता। इस बारे में सचिन ने भी दावा किया है कि वह पाकिस्तान जाना चाहता था। वह पाकिस्तान जाने की पूरी तैयारी कर चुका था। उसने अपना पासपोर्ट भी बनवाने के लिए आवेदन भी कर दिया था। वहीं हिंदुस्तान टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सचिन के घर में इससे संबंधित पेपर भी मौजूद हैं।
पाकिस्तान में रहते हुए किया करवाचौथ का व्रत
गौरतलब है कि इस मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एक्शन लेते हुए सीमा, सचिन और पिता नेत्रपाल को तीन जुलाई को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अदालत ने उन्हें 7 जुलाई को जमानत दे दी थी। सीमा अपने साथ पाकिस्तान से 4 बच्चों को भी साथ लाई है। उसका कहना है कि सचिन के कहने पर ही वो बच्चों को अपने साथ लाई। सचिन ने कहा था कि बच्चे तुम्हारे बिना अकेले पाकिस्तान में कैसे रहेंगे।
सीमा के पति गुलाम हैदर ने कहा अभी भी प्यार करता हूं
सीमा के पति गुलाम हैदर का कहना कि वह अभी भी अपनी पत्नी से प्यार करता है। गुलाम हैदर की मांग है कि सीमा को बच्चों सहित पाकिस्तान भेज दिया जाए। हालांकि सीमा का कहना है कि वह सचिन से ही प्यार करती है और पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। उसका कहना है कि उसने सचिन के लिए पाकिस्तान में रहते हुए करवाचौथ और नवरात्रि का व्रत भी किया है। एक इंटरव्यू में उसने कहा कि पब जी खेलते हुए सचिन से लवजी हो गया।
हालांकि सूत्रों ने खुलासा किया है कि सीमा के चाचा और भाई पाकिस्तानी सेना में कार्यरत हैं। इस कारण सीमा के जाजूस होने का शक बढ़ता जा रहा है। हालांकु सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। अब देखना है कि आगे चलकर क्या नई जानकारी सामने आती है।