Seelampur Murder Case: नई दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। गुरुवार रात की रात चार-पांच की संख्या में आए बदमाशों ने चाकू से गोदकर लड़के की हत्या कर दी। मामले में लेडी डॉल के नाम से मशहूर ज़िकरा का भी नाम सामने आ रहा है। इस घटना के बाद बवाल मच गया है। घटना से नाराज स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से सुरक्षा की अपील की है।
बच्चों ने आकर दी घटना की जानकारी
इधर, कुणाल की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार शाम को घर से बाहर निकलने से पहले 17 वर्षीय कुणाल ने अपनी मां परवीन को कहा था, “सुबह से कुछ नहीं खाया है आपने, मैं कुछ लेकर आता हूं।” वो अक्सर ही ऐसा करता था। लेकिन कुछ ही मिनटों बाद, पड़ोस के बच्चे खबर लेकर दौड़े-दौड़े आए कि कुणाल को चाकू मार दिया गया। ये सुनकर मां उसकी ओर दौड़ी लेकिन जब तक वो उसके पास पहुंची, तब तक वह मर चुका था।
यह भी पढ़ें – Seelampur Murder: सीलमपुर में चाकू गोदकर लड़के की हत्या, आक्रोशित लोगों ने लगाए हिंदू पलायन के पोस्टर; CM योगी से मांगी मदद
रिपोर्ट के अनुसार 45 वर्षीय परवीन ने कांपती आवाज में कहा, “मुझे लगा कि वह दूध और समोसे लेकर कुछ ही मिनटों में वापस आ जाएगा।” उन्होंने बताया, “हम अपनी सास के साथ अस्पताल में कई दिन बिताने के बाद घर लौटे थे। मुझे नहीं पता कि कोई 17 वर्षीय लड़के को क्यों मार सकता है!” बता दें कि कुणाल अपने माता-पिता और तीन भाई-बहनों के साथ सीलमपुर रहता था।
पेशे से ड्राइवर उसके पिता सर्जरी के बाद से काम नहीं कर पा रहे हैं। उसकी मां, जो कभी छोटे-मोटे काम करती थी, पैरों में चोट लगने के कारण अब काम करने की स्थिति में नहीं है। आर्थिक तंगी की वजह से कुणाल को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी और हाल ही में उसने परिवार की मदद के लिए बेल्ट बनाने वाली फैक्ट्री में काम करना शुरू किया था।
यह भी पढ़ें – Seelampur Murder: हाथ में कट्टा, पास में पड़ी गोलियां… सीलमपुर मर्डर में सामने आया लेडी डॉन जिकरा का नाम
रिपोर्ट के अनुसार घटना के संबंध में उसके 20 वर्षीय भाई लकी ने कहा, “अगर मुझे जरा भी अंदाजा होता कि कोई उसे परेशान कर रहा है, तो मैं उसे कभी अकेले बाहर नहीं निकलने देता।” इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। सीलमपुर की संकरी गलियों में सैकड़ों लोग अपने घरों से बाहर निकलकर पीड़ित परिवार के प्रति समर्थन जताने के लिए उमड़ पड़े। कई लोगों ने कुणाल के लिए न्याय और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए नारे लगाए।
घटना में सांप्रदायिक पहलू होने का दावा
बढ़ते तनाव को देखते हुए, पीड़ित के घर के पास सीआरपीएफ, आरएएफ और दिल्ली पुलिस की भारी तैनाती की गई थी। जे ब्लॉक, जहां हत्या हुई थी, तक जाने वाली कई गलियों को भी बैरिकेडिंग कर दिया गया था। कई परिवारों ने डर व्यक्त करते हुए कहा कि वे क्षेत्र में बढ़ती “टारगेट हिंसा” के कारण अपने घर बेचने पर विचार कर रहे हैं। पड़ोस के कई लोगों ने “मकान बिकाऊ है” के पोस्टर पकड़े हुए थे। कुछ लोगों ने इस घटना में सांप्रदायिक पहलू होने का भी दावा किया।