उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक प्राइवेट स्कूल के मालिक पर टीचर का दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। आरोप है कि उसने स्कूल परिसर के अंदर टीचर का दुष्कर्म किया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि ग्रेटर नोएडा में एक प्राइवेट स्कूल के मालिक को परिसर में एक शिक्षिका के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

शिक्षिका का आरोप है कि स्कूल मालिक ने फरवरी में पहली बार उसका यौन उत्पीड़न किया। उसने इस घटना की वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने वीडियो का इस्तेमाल पीड़िता को ब्लैकमेल करने के लिए किया। इस दौरान उसके साथ बार-बार बलात्कार किया

मामले में एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सेक्टर सिग्मा 2 में स्कूल के मालिक ने शिक्षिका को कुछ महत्वपूर्ण काम के बहाने अपने ऑफिस में बुलाया था। उस वक्त वह स्कूल में थी। इसके बाद उसने उसका यौन उत्पीड़न किया।”

टीचर ने पति को बताई आपबीती

अधिकारी ने कहा, “हाल ही में शिक्षिका ने अपने पति को आपबीती बताई जिसके बाद पति ने पुलिस से संपर्क करने का फैसला किया। जोड़े ने पिछले हफ्ते स्थानीय सेक्टर बीटा 2 पुलिस स्टेशन में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।” पुलिस ने कहा कि 29 सितंबर को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

उन्होंने आगे कहा कि मंगलवार को सेक्टर बीटा 2 पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने आरोपी को चुहड़पुर अंडरपास के पास रोका और हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Sanjay Singh Arrested: Delhi Liquor Policy Case पर Malwinder Kang बोले- ‘PM मोदी को 2024 में…’