मुंबई स्थित टाटा अस्पताल में लगने वाली भीड़ के बारे में सभी को पता है। देशभर से लोग कैंसर का इलाज कराने टाटा अस्पताल पहुंचते। मरीजों के साथ ही उनके परिजन भी अस्पताल के चक्कर काटते हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जो रहने-खाने का खर्च तक नहीं उठा पाते और अस्पताल के परिसर या कहीं बाहर ही सोते और खाते-पीते हैं।

विशेष धर्म की महिला के साथ बदसलूकी

कई एनजीओ की ओर से मरीजों के अटेंडेंट्स के लिए फ्री खाना मुहैया कराया जाता है। ताकि कोई भूखा ना रहे। हालांकि, हाल ही में ऐसे ही किसी एक खाना बांटने वाली एनजीओ के कर्मचारी ने विशेष धर्म की महिला के साथ बदसलूकी की।

खाना बांट रहे शख्स ने महिला से कहा कि अगर उसे खाना चाहिए तो पहले उसे जय श्री राम बोलना पड़ेगा। हालांकि, इस बात से महिला चिढ़ जाती है और फिर हंगामा शुरू हो जाता है। अब इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

महिला ने सुनाई आपबीती

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग शोर मचा रहे हैं। तभी एक महिला जिसने अपना मुंह ढका हुआ है बताती है कि वो खाना लेने आई थी। लेकिन खाना बांट रहे शख्स ने पहले उसे नारा लगाने को कहा। जब उसने ऐसा नहीं किया तो उसे खाना देने से मना कर दिया।

वीडियो में खाना बांट रहे शख्स ने भी ये बात कबूल की। वो ये कहते दिख रहे हैं कि अगर नारा नहीं लगाना तो खाना ना ले। चली जाए यहां से। वहीं वो वीडियो शूट कर रहे शख्स से ये भी पूछते दिख रहे है कि वो कौन है और वीडियो क्यों बना रहा है।

मामले में स्थानीय पुलिस से भी संपर्क किया गया

वायरल वीडियो के आखिर में ये स्पष्ट सुना जा सकता है कि मामले में स्थानीय पुलिस से भी संपर्क किया गया है। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में शिकायत नहीं मिलने की बात कही। पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। महिला के साथ इस तरह की बदसलूकी पर यूजर्स ने गुस्सा जाहिर किया है। एक यूजर ने कमेंट कर कहा, “नजदीकी गुरुद्वारे में जाकर लंगर खाओ। कोई भी आपका धर्म नहीं पूछेगा और न ही आपको कोई नारा लगाने के लिए मजबूर करेगा।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर कोई व्यक्ति उनके नारे नहीं लगाता तो वे भोजन देने से मना कर देते हैं तो वे एनजीओ नहीं है।”