Sushant Singh Rajput Death Case: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI की एसआईटी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है। इस बीच पिछले कई दिनों से रिया चक्रवर्ती और निर्देशक महेश भट्ट के रिश्तों को लेकर लोग अलग-अलग तरह की बातें भी कर रहे हैं। रिया और महेश भट्ट की कुछ तस्वीरें भी लगातार सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं और लोग इसपर अपनी-अपनी तरफ से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इधर अब रिया चक्रवर्ती ने खुद सामने आकर महेश भट्ट के साथ अपने रिश्तों को लेकर हो रही बातों का जवाब दिया है। रिया चक्रवर्ती ने ‘आज तक’ से बातचीत में महेश भट्ट के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बातचीत की है। बातचीत के दौरान रिया चक्रवर्ती ने कहा कि ‘मैने व्हाट्सऐप पर बातचीत की क्योंकि वो मेरे लिए एक पिता के समान हैं…उससे अलग जो लोगों ने हमारे रिश्ते को लेकर बातें कही हैं..अगर आप चैट पढ़ेंगे तो वो मुझे चाइल्ड बुलाते हैं और मैं उन्हें सर…मैंने उन्हें फोन किया बोलने के लिए कि सर मेरे में अब दम नहीं रहा..मैं आगे कैसे बढ़ूं..मैं क्या करूं…मुझे निकाल दिया उसने…अब मैं क्या करूं…
उन्होंने बोला कि अपने डैड के बारे में सोचो…उनके लिए मजबूत रहो…तुम नहीं टूट सकती।’ रिया आगे कहती हैं कि इसी बातचीत को गलत तरीके से पेश कर पहले तो मुझे उनकी गर्लफ्रेंड बना दिया..उनकी बेटी मेरी उम्र की है…चैट में लिखा है चाइल्ड औऱ सर…दूसरी बात- क्या मैं किसी से सलाह भी नहीं ले सकती, अगर में टुटूं तो…क्या कोई मुझे यह भी नहीं बोल सकता कि टूटो मत मजबूत बनो…क्या यह जुर्म है?’
रिया चक्रवर्ती ने यह भी बताया कि काफी समय से उनकी महेश भट्ट से बातचीत होती आई है। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत और महेश भट्ट के बीच भी रिश्ता बेहद खास था..वो उन्हें मुझसे अलग भी जानते थे…साल 2018 में दोनों की मुलाकात हुई थी और उस वक्त मैं नहीं थी…शायद उनके बीच किसी फिल्म को लेकर बातचीत हुई होगी।
आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के बीच व्हाट्सऐप चैट पर हुई बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर कई दिनों से शेयर किये जा रहे हैं। रिया ने माना है कि सुशांत के घर से निकलने के बाद उन्होंने महेश भट्ट से बातचीत की थी..हालांकि वो लोगों द्वारा उनके रिश्तों को लेकर लगाए जा रहे कयासों को गलत बता रही हैं।

