राजस्थान के जोधपुर में एक ‘ब्यूटीशियन’ की हत्या कर दी जाती है, उसके शव के 6 टुकड़े किए जाते हैं और घर के बाहर खोदवाए गए 10 फीट गहरे गड्ढे में लाश को दफन कर दिया जाता है। आरोपियों को लगता है कि पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाएगी। कथित तौर पर आरोपी गुलामुद्दीन ने कत्ल करने से पहले सी सारी प्लानिंग कर ली थी। इसलिए उसने जेसीबी मशीन बुलाकर सबके सामने ही घर के बाहर 10 फीट गहरा गड्ढा खोदवा लिया था। यह कल्त इस समय हो रहे हत्याओं से बिल्कुल अलग है। मोहल्ले के लोगों का लगा कि किसी काम के लिए वह घर के बाहर गड्ढा खोदवा रहा था। किसी को यह पता नहीं था कि वह गड्ढा नहीं बल्कि 50 साल की ‘ब्यूटीशियन’ अनीता चौधरी के लिए कब्र खोद रहा है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की बीवी को सबकुछ पता था मगर उसने अपने शौहर की मदद की, वह चाहती तो अनीता की जान बच सकती थी। अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो, पुलिस उस तक पहुंच ही जाती है।

ऐसे गिरफ्तार हुआ आरोपी

सीसीटीवी जांच से पता चला था कि अनीता गुलामुद्दीन के घर गईं थीं और इसके बाद से ही वे लापता थीं। इस सुराग के बाद एक-एक करते सारी परतें खुलती गईं। इस तरह पुलिस गुलामुद्दीन के गिरेबान तक पहुंच गई। पुलिस के अनुसार, राजस्थान के जोधपुर में एक ‘ब्यूटीशियन’ की कथित तौर पर हत्या करके शव के टुकड़े-टुकड़े कर गड्ढे में छिपाने के आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी पिछले नौ दिन से फरार था और उसे वी पी रोड पुलिस थाने के अधिकारियों और राजस्थान पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के दक्षिण मुंबई में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को जोधपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।

गुलामुद्दीन की बीवी ने स्वीकार किया शौहर का जुर्म

अधिकारी ने बताया कि ‘ब्यूटीशियन’ अनीता चौधरी (50) की हत्या गुलामुद्दीन ने अक्टूबर के आखिरी हफ्ते की थी और हत्या का मकसद सोने के उन आभूषणों को लूटना था जो अनीता पहने हुए थी। आरोपी ने हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े करके उसे अपने घर के पास 10 फुट गहरे गड्ढे में छिपा दिया था। यह घटना 28 अक्टूबर को सामने आई। पुलिस अधिकारी के अनुसार, जांच के दौरान पता चला कि अनीता गुलामुद्दीन के घर गई थी और उसके बाद से ही लापता थी। गुलामुद्दीन की पत्नी से पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसके पति ने ही हत्या की है। पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने आगे बताया कि अनीता की हत्या के बाद गुलामुद्दीन गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई आ गया था।

Lucknow news Retired Judge Daughter Death Case: बेटी की मौत के बाद जज के पद से रिटायर्ड पिता का दर्द छलका है, ‘शादी के बाद सिर्फ वसूली,वसूली और वसूली ही चलती रही। पैसे देने का कोई हिसाब नहीं। करोड़ों रुपए दे चुके हैं मगर वह बेटी प्रीति और दोनों बच्चों को पीटता था। पढ़िए बेबस लखनऊ में महिला के हत्या की पूरी कहानी।