घरवालों से छुपकर बनाए थे पटाखे, पॉकेट में कर गया ब्लास्ट, बच्चे की दर्दनाक मौत
राजस्थान के झुंझुनूं से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बच्चे की मौत खुद के ही बनाए पटाखे के ब्लास्ट करने के कारण हो गई। खबर है कि बच्चा चॉकलेट के पैसे से विस्फोटक खरीद लाया और घरवालों से छिपकर अपने दोस्त के साथ मिलकर पटाखे बनाए। पटाखों को वो जेब में रख घूम रहा था, तभी चिंगारी लगने के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ जिससे उसके पैर के चीथड़े उड़ गए।
इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़
आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जानकारी अनुसार बच्चा पटाखा बनाने के बाद उसकी गुणवत्ता की जांच कर रहा था।
ऐसे में पहले उन्होंने कांच की बोतल में एक पटाखा जलाया। हालांकि, उससे जो चिंगारी निकली वो बच्चे के जेब में रखी पटाखे में लग गई, जिससे हादसा हो गया। घटना जिले के सूरजगढ़ कस्बे की है। यहां सोमवार को ये हादसा हुआ। वहीं, मंगलवार को बच्चे ने दम तोड़ दिया।
चॉकलेट और जूस के लिए 100 रुपये लिए थे
मृतक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है, जो 13 साल का था। घटना के संबंध में मृतक की मां ने बताया कि बच्चे ने चॉकलेट और जूस के लिए 100 रुपये लिए थे। लेकिन इससे वो पटाखे बनाने का सामान ले आया। सामान को जब उसने मिक्सी में पीसा तो उसकी बहन ने टोका, लेकिन वो नहीं माना।
मां के अनुसार बहन की रोक टोक के बाद वो अपने चाचा के घर चला गया और वहां अपने दोस्त के साथ पटाखे जलाने लगा। वहीं, कुछ विस्फोटक उसने अपनी जेब में रखा हुआ था, जो चिंगारी लगते ही ब्लास्ट कर गई। हादसे में बाएं पैर के चीथड़े उड़ गए।
21 दिन बाद है बड़ी बहन की शादी
जानकारी अनुसार हिमांशु तीन बहनों में सबसे छोटा और इकलौता भाई है। उसके पिता मजदूरी करते हैं। 21 दिन बाद उसकी सबसे बड़ी बहन की शादी है, इस कारण पूरा परिवार तैयारियों में जुटा हुआ था। घटना के वक्त भी उसकी मां और बहन शादी की खरीदारी के लिए शहर गए हुए थे।
हादसे के बाद बच्चे के चाचा उसे लेकर झुंझुनू के ही एक अस्पताल पहुंचे। हालांकि, बेहतर इलाज के लिए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन यहां के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरे मामले में पुलिस को शिकायत का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि अब तक उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर गैर-कानूनी तरीके से विस्फोटक बेचने वालों पर कार्रवाई होगी।