राजस्थान से भावुक करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दोस्त ने अपने दोस्त को मौत के मुंह से बाहर खींच लिया। शख्स जो फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या करने वाला था की लाइव पर समय रहते उसके दोस्त की नजर पड़ गई। ऐसे में उसने तुरंत पुलिस को अलर्ट किया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद युवक की जान बच पाई।
होटल के कमरे में लगाने वाला था फांसी
इस संबंध में राजस्थान पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना 23 नवंबर को हुई, जब जयपुर के बगरू शहर के रहने वाले पवन ने शहर के एक होटल में स्टे के दौरान आत्महत्या करने की कोशिश की।
पुलिस ने कहा कि पवन ने अपने होटल के कमरे से एक फेसबुक लाइव शुरू किया जिसमें उसने आत्महत्या करने की धमकी दी।
हालांकि, पवन के एक दोस्त जिसने लाइव देखा ने तुरंत जयपुर में अपने दोस्तों, हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा को इस संबंध में सूचित किया। ऐसे में पुलिस तुरंत हरकत में आई और हेड कांस्टेबल ने मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करके पवन का पता लगाया। फिर उस होटल की पहचान की जिसमें वह रुका हुआ था।
पवन के लोकेशन का पता चलने के बाद उन्होंने तुरंत होटल के स्टाफ को सूचित किया। पुलिस से सूचना पाकर होटल के कर्मचारी कमरे में घुसे और पवन को देखा, जो सीलिंग में लगे पंखे से फंदा बांधकर लटकने वाला था।
शख्स को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस ने कहा, उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया और उसे बचाया। फिर उसको इलाज के लिए जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल ले जाया गया। जयपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा की सतर्कता से शख्स की जान बच गई। मामले में आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि बीते दिनों एक मां भी अपनी बच्ची को मौत के मुंह से खींचकर ले आई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो को देख यूजर्स भावुक हो गए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…