Rajasthan Crime: राजस्थान के अलवर में कुख्यात गैंगस्टर विक्रम गुर्जर (Gangster Vikram Gurjar) उर्फ लादेन पर अस्पताल में चेकअप के दौरान गोलीबारी की गई। बता दें कि लादेन को पुलिस इलाज के लिए बहरोड़ अस्पताल (Behror) लेकर पहुंची थी। इस दौरान कुछ बदमाशों ने लादेन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना में पुलिस (Rajasthan Police) लादेन को बचाने में कामयाब रही, साथ ही एक हमलावर बदमाश को भी पकड़ा है।
दो महिलाओं के पैर में लगी गोली:
जानकारी के मुताबिक अस्पताल में अचानक से फायरिंग होने पर वहां सनसनी फैल गई। लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी सुनी गईं। इस दौरान पुलिस ने मोर्चा संभाला और एक बदमाश को पकड़ लिया। मालूम हो कि पुलिस मेडितल के लिए लादेन को जिला अस्पताल लेकर आई थी। इस दौरान कुछ बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिस के बीच हुई इस आमने-सामने की फायरिंग में दो महिलाओं के पैर में भी गोली लगने की खबर है।
बता दें कि इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। वहीं इंडिया टुडे के मुताबिक लादेन गैंग और पपला गुर्जर के बीच काफी समय से रंजिश चल रही है। इसी के चलते यह गैंगवार हुआ। वहीं बहरोड़ अस्पताल प्रभारी सतबीर यादव ने इस मुठभेड़ को लेकर बताया कि बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को पुलिस डॉक्टर देवेंद्र के पास मेडिकल चेकअप ले लिए लाई थी।
उन्होंने बताया कि जब मेडिकल टेस्ट के बाद लादेन को जब वापस ले जाया जा रहा था, तभी मौके पर अचानक पपला गिरोह और जसराम गुर्जर गिरोह के बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसमें अस्पताल में मौजूद दो महिला मरीजों के पैर में चोट लगी हैं। उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने विक्रम गुर्जर को मौके से सुरक्षित निकालकर बहरोड़ थाने ले गई।
बता दें कि इस गैंगवार में पुलिस ने फायरिंग करने वाले बदमाशों का पीछा किया। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में तो आया लेकिन दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। फरार हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए दो अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। मामले को लेकर भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने कहा कि आपसी रंजिश के चलते जसराम गुर्जर गिरोह के गुर्गों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि पकड़ में आए बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है।