Sonam Raghuvanshi News: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में आए ट्विस्ट ने सभी को चौंका दिया है। नाटकीय रूप से राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी का सामने आना और मामले में मेघालय पुलिस और सरकार द्वारा किए जा रहे दावों ने लोगों को हैरान कर दिया है। हालांकि, दंपति के परिजन मेघालय पुलिस की थ्योरी से असंतुष्ट दिखाई दे रहे हैं और मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे।

‘सोनम ने सरेंडर नहीं किया है’

मीडिया से बात करते हुए राजा रघुवंशी के भाई विपुल रघुवंशी ने कहा, “मैंने सोनम के भाई गोविंद से रात के दो बजे के आसपास बात की। उसने बताया कि सोनम उत्तर प्रदेश में मिली है। फिर जब हमने यूपी पुलिस से संपर्क किया तो वो मौके पर पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। सोनम ने सरेंडर नहीं किया है। हम पूरे मामले में तब तक उसे गुनहगार नहीं मानेंगे जब तक वो खुद अपना गुनाह स्वीकार नहीं कर लेती है।”

उन्होंने आगे कहा, ” राजा और सोनम दोनों शादी से खुश थे। मैंने कभी उन्हें झगड़ते नहीं देखा है। मेघालय पुलिस ने तो अब तक मेरे भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दी है। मेघालय के मुख्यमंत्री कहते हैं कि राज्य की पुलिस 24*7 इस मामले में काम कर रही थी, लेकिन हम कॉल करते रहते थे, एसपी हमारा फोन तक नहीं उठाते थे।”

यह भी पढ़ें – खुद सरेंडर करने पहुंची सोनम… मेघालय हनीमून मर्डर केस में बड़ा ट्विस्ट, पत्नी पर कत्ल का आरोप, हायर किए थे सुपारी किलर

विपुल आगे कहते हैं, “हमें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि सोनम गाज़िपुर तक कैसे पहुंची। हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश पुलिस और सीबीआई इस मामले की जांच करे। शिलॉन्ग पुलिस ने हमारे साथ जानकारी साझा नहीं किया। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि अगर सोनम इस मामले में शामिल हैं, तो उसे दंडित किया जाना चाहिए…”

गौरतलब है कि सोनम के पिता देवी सिंह भी बेटी को कातिल मानने को राजी नहीं हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ” मेरी बेटी निर्दोष है। मुझे उसपर विश्वास है। वो अपने पति की हत्या नहीं करा सकती। दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी की थी। मेघालया सरकार शुरू से ही इस मामले में झूठ बोल रही है। मेरी बेटी बीती रात गाजीपुर में एक ढाबे पर पहुंची और उसने खुद ही अपने भाई को ढाबे वाले के फोन से कॉल किया।”

यह भी पढ़ें – ‘कहानी रच रही मेघालय की पुलिस’, बेटी को कातिल मानने को तैयार नहीं सोनम के पिता, कहा – CBI जांच होनी चाहिए

उन्होंने कहा, “पुलिस उस ढाबे पर पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। मैं अपनी बेटी से बात भी नहीं कर पाया। मेरी बेटी भला ऐसा क्यों करेगी? मेघालय की पुलिस झूठ बोल रही है। सोनम खुद ही गाजीपुर पहुंची है। वो मेघालय में गिरफ्तार नहीं हुई है। हम मध्य प्रदेश सीएम और फिर गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर सीबीआई जांच का अनुरोध करने की सोच रहे हैं। मेघालय पुलिस कहानियां बना रही है। सीबीआई जांच शुरू होने दें, पुलिस स्टेशन (मेघालय में) के सभी अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे …”