पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए SP बठिंडा गुरविंदर सिंह सांगा को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई पंजाब के गृह विभाग ने की है। दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का पंजाब के फिरदौसपुर में दौरा था। उस समय उनकी सुरक्षा में चूक हुई थी। इसी को लेकर पिछले डेढ़ सालों से जांच चल रही थी। इस जांच में तत्कालीन एसपी ऑपरेशन गुरविंदर सिंह दोषी पाए गए। जिसके बाद पंजाब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, मामले में डीजीपी पंजाब ने रिपोर्ट सौंपी थी।

रिपोर्ट के अनुसार, SP गुरविंदर सिंह सांगा के खिलाफ यह कार्रवाई गृह विभाग के सचिव गुरु कृपाल सिंह के आदेश के बाद हुई है। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि एसपी सांगा को डीजीपी पंजाब के दफ्तर में रिपोर्ट करनी होगी।

बता दे कि सांगा इस समय एसपी बठिंडा के पद पर पोस्टेड हैं। अब सस्पेंड होने के बाद उन्हें डीजीपी दफ्तर पंजाब में रिपोर्ट करनी होगी। बिना परमिशन लिए वह दफ्तर नहीं छोड़ सकेंगे। यानी अब उनका समय डीजीपी दफ्तर में ही कटेगा। अब वे बठिंडा छोड़कर फौरन डीजीपी दफ्तर पहुंचेंगे और अपने सस्पेंशन का समय वहीं काटेंगे।

जानिए उस वक्त क्या हुआ था

पीएम मोदी का काफिला हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर फिरोजपुर के रास्ते में एक फ्लाईओवर पर करीब 15-20 मिनट तक फंसा रहा था। वहां पर प्रदर्शनकारियों ने आगे का रास्ता ब्लॉक कर रखा था। इसे ‘प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक’ बताते हुए गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की थी। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस ‘चूक के लिए जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने के लिए’ कहा था।

उसी समय प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को गृह मंत्रालय ने गंभीरता से लिया था और पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट की मांग की थी। इसी मामले को लेकर अब पंजाब पुलिस ने कार्रवाई की और बटिंडा एसपी को सस्पेंड कर दिया।