महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक किशोर पर तीन नाबालिगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के पीछे का कारण एक इंस्टाग्राम स्टेटस बताया जा रहा है, जिसमें किसी कंटेंट को साझा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। हालांकि, पुणे सिटी पुलिस ने अब इस मामले में तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है।

पुणे सिटी पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, मामला रविवार के दिन का वडगांव बुद्रुक का है; जिसमें दिनदहाड़े तीन नाबालिगों ने एक किशोर पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया था। शाम को चार बजे वडगांव बुद्रुक में हुई वारदात के वक्त पीड़ित पैसे निकालने के लिए एटीएम सेंटर गया था। हमलावर नाबालिग वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे, इस घटना में किशोर को गंभीर चोटे आई हैं।

पुणे सिटी पुलिस ने बताया कि इंस्टाग्राम स्टेटस पर कंटेंट को साझा करने को लेकर पहले विवाद हुआ था। फिर इसी क्रम में एक 16 वर्षीय लड़के पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था। पुलिस ने किशोर पर हमला करने के आरोप में तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है। हमलावर नाबालिग इंस्टाग्राम स्टेटस में किशोर द्वारा कंटेंट साझा करने से नाराज थे।

https://youtu.be/qmQY6fCj_-U

वडगांव बुद्रुक में दिनदहाड़े घटी इस घटना में हमलावर ने वारदात को अंजाम देने के बाद इलाके में आतंक पैदा करने के लिए हवा में धारदार हथियार भी लहराए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने इस मामले में टीम बनाकर हमलावरों की धरपकड़ के लिए तलाशी शुरू कर दी थी, जिसमें बाद में तीनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया था।

बता दें कि, बीते हफ्ते भी इंस्टाग्राम स्टेटस पर कमेंट को लेकर मध्यप्रदेश के इंदौर से एक मामला सामने आया था, जिसमें 17 साल के नाबालिग ने कक्षा आठ में पढ़ने वाले लड़के पर ब्लेड से हमला बोल दिया था। इस घटना में छात्र की गर्दन और कान के पीछे गंभीर चोट आई थी और गर्दन पर 12 टांके आए हैं। साथ ही कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र के कान की एक नस डैमेज हो गई थी।