Astrology And Robbery: डकैती के लिए शुभ मुहूर्त निकालने के एक हैरतअंगेज मामले में आरोपी पांच डकैतों के साथ पुलिस ने ज्योतिषी को भी गिरफ्तार कर लिया है। एक परिवार के साथ मार-पीट के बाद एक करोड़ की डकैती का यह सनसनीखेज मामला महाराष्ट्र में पुणे के बारामती इलाके में सामने आया है। पुणे पुलिस ने बताया कि डकैती से पहले डकैतों ने एक ज्योतिषी से शुभ मुहूर्त निकलवाया और उसी समय पर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, यह समय उसके लिए उल्टा और भारी पड़ गया।

ज्योतिषी ने कहा- जबरन निकलवाया मुहूर्त, डकैत बोले- मोटी रकम ऐंठी

पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान ज्योतिषी रामचंद्र चावा ने कहा कि डकैतों ने उससे जबरन डकैती के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाया था। इसलिए एक करोड़ रुपये की डकैती की वारदात भले की कामयाब रही हो उसका परिणाम अशुभ हो गया। डकैती के बाद सभी पांचों डकैत पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वहीं, डकैतों ने पूछताछ में कहा कि ज्योतिषी ने शुभ मुहूर्त निकालने के लिए उनसे मोटी रकम ली थी। पुलिस ने बताया कि डकैतों के पास से 76 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं।

महिला से मारपीट, बच्चों को मारने की धमकी, कैश और गहने की लूट

पुणे पुलिस ने बताया कि बारामती के देवकाटे नगर में सागर गोफाने अपनी पत्नी तृप्ति और दो बच्चों के साथ रहते हैं। 21 अप्रैल को सागर गोफाने तिरूपति बालाजी के दर्शन करने गए थे। उनकी पत्नी तृप्ति और बच्चे घर पर थे। उसी रात करीब 8 बजे चहारदीवारी तोड़कर पांच डकैत सागर गोफने के घर में घुसे। उनकी तृप्ति के साथ मारपीट की और बंधक बना लिया। बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उनका मुंह बंद करने के बाद डकैतों ने उनके घर से सारा कैश और जेवर-गहने लूट लिए।

विशेष पुलिस महानिरीक्षक सुनील फुलारी ने की केस की मॉनिटरिंग

डकैतों ने लूटपाट के बाद मौका ए वारदात पर कोई सबूत नहीं छोड़ा था। इतनी बड़ी डकैती की खबर सामने आने के बाद विशेष पुलिस महानिरीक्षक सुनील फुलारी ने खुद इस केस की मॉनिटरिंग की। वहीं पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने स्थानीय अपराध शाखा (Crime Branch) की टीमों को जांच पर लगाया। गोपनीय जानकारियों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आखिरकार पांचो डकैतों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर ही ज्योतिषी को भी गिरफ्तार किया गया।

पुणे के Google ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा कॉलर | Video

इस तरह मिला पहला सुराग, फिर क्राइम ब्रांच ने बढ़ाए सधे हुए कदम

पुलिस ने बताया कि जांच टीम को सुराग मिला कि पांचों में से एक डकैत एमआईडीसी का मजदूर है। इसके बाद संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी गई। पुलिस टीम ने काफी सावधानी बरतते हुए डकैतों के खिलाफ सबूत जुटाए। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर सबको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपी सचिन जगधाने, रायबा चव्हाण, रवींद्र भोसले, दुर्योधन उर्फ दीपक जाधव और नितिन मोरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 394 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।