पुणे के एक इंटरनेशनल स्कूल में तब सनसनी फैल गई जब कक्षा 9 के एक छात्र ने कथित तौर पर अपने साथ पढ़ने वाले एक लड़के का गला काट दिया। आरोपी छात्र ने कांच से अपने सहपाठी का गला क्लास के अंदर ही काटा। दोनों में वार्षिक दिवस समारोह को लेकर किसी बात पर मामूली झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही उसने कथित तौर पर उसका गला काट दिया। मामले की जांच के लिए पुणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष पंधारे की निगरानी में टीम के साथ पहुंचे और वारदात वाली जगह का जायजा लिया। घटना की खबर सुनते ही स्कूली छात्र दहशत में आ गए।
हिरासत में छात्र
फिलहाल पुलिस ने 14 साल आरोपी लड़के को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 और 351 (3) के तहत हत्या के प्रयास के आरोप में हिरासत में लिया है। पुलिस ने बतायाह कि आरोपी लड़के ने गुस्से में आकर मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे क्लास के अंदर पीड़ित छात्र पर कथित तौर पर हमला किया। आरोपी ने कथित तौर पर पीड़ित लड़के पर पीछे से हमला किया और कांच के टुकड़े से उसका गला काट दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित छात्र अस्पताल में भर्ती
हमले में घायल छात्र को शिक्षकों ने अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष पंधारे के नेतृत्व में एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने आरोपी छात्र को किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के समक्ष पेश किया। इसके उसे जेजेबी के निर्देशानुसार पर्यवेक्षण गृह भेज दिया गया।
मामले में पुलिस ने कहा कि घटना के समय कक्षा में कोई शिक्षक मौजूद नहीं था क्योंकि स्कूल में एक अलग स्थान पर वार्षिक दिवस की तैयारी चल रही थी। सहायक पुलिस निरीक्षक केतकी ने कहा कि पीड़ित लड़के की हालत स्थिर है। मामले के जांच अधिकारी उमेश रोकड़े ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।ॉ