Kajal Kinnar Murder Case: कानपुर डबल मर्डर केस में बड़ा ट्विस्ट आ गया है। अब तक आरोपी मानकर जिसे पुलिस ढूंढ रही थी उस 30 वर्षीय आकाश विश्वकर्मा ने सोमवार को मध्य प्रदेश के सतना स्थित एक होटल में आत्महत्या कर ली। कानपुर में ट्रांसजेंडर काजल और उसके 12 वर्षीय चचेरे भाई देव की कथित तौर पर हत्या करने के बाद वह फरार हो गया था। सतना के एसपी आशुतोष गुप्ता ने पुष्टि की कि उत्तर प्रदेश पुलिस को आत्महत्या की सूचना दे दी गई है।
आकाश ने सुसाइड नोट में क्या कुछ लिखा?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि आकाश की पतलून की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें आकाश ने दोनों पीड़ितों की हत्या की बात स्वीकार करते हुए दावा किया है कि वे उसे परेशान और ब्लैकमेल कर रहे थे। उसने कहा कि वह अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा है।
सुसाइड नोट में लिखा था, “मैं कानपुर में दो लोगों की हत्या करके आया हूं। दोनों भाई-बहन (काजल और देव) मुझे जबर्दस्ती अपने साथ रखते थे। जाने की बात पर प्रताड़ित कर ब्लैकमेल कर रहे थे। काजल मुझसे पैसे एंठकर फ्लैट खरीदना चाहती थी। उसे अब तक एक लाख रुपये उसे दे चुका हूं।”
आकाश ने कहा, “उन्हें मारना ही आखिरी विकल्प था क्योंकि वे मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी देते थे। अब मेरे पास खुद को खत्म करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। मैं अपनी इच्छा से मर रहा हूं।”
मौत से पहले होटल में ठहरा था आरोपी
आकाश ने शनिवार को सतना के सेमरिया चौक स्थित एक होटल में कमरा नंबर-27 बुक करके चेक इन किया था। रविवार शाम को, वह रेलवे स्टेशन जाने के लिए चेक आउट किया, लेकिन ट्रेन छूट जाने के बहाना बनाकर वापस लौट आया और फिर से वही कमरा बुक कर लिया। सोमवार दोपहर को होटल के सफाई कर्मचारियों ने कोई एक्टिविटी नहीं देखी और मैनेजमेंट को सूचित किया, जिन्होंने फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला और आकाश को पर्दे से बने फंदे से लटका हुआ पाया।
पुलिस का कहना है कि काजल को ट्रांसजेंडर कहलाना पसंद नहीं था और उसने खुद को महिला जैसा दिखाने के लिए मुंबई में 5 लाख में रुपये में चेहरे की सर्जरी करवाई थी। काजल की मां ने हत्या के मामले में आकाश के साथ-साथ दो अन्य लोगों – आलोक उर्फ गोलू और हेमराज उर्फ अजय – को भी संदिग्ध बताया है।
लव ट्रायएंगल और आर्थिक विवाद
पुलिस की जांच से पता चलता है कि काजल के आलोक और आकाश दोनों के साथ संबंध थे, जबकि काजल की सहयोगी देविका का साथी हेमराज भी उसका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहा था। आकाश ने कथित तौर पर काजल को एक जमीन खरीदने के लिए 5 लाख की अग्रिम राशि दी थी, लेकिन उनके रिश्ते में खटास आ गई। उससे पीछा छुड़ाने में असमर्थ, आकाश ने कथित तौर पर काजल और देव की हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली।