Hapur Woman Burnt Alive: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक गर्भवती महिला को उसकी मां और भाई ने आग लगाकर जिंदा जलाने की कोशिश की। इस सनसनीखेज वारदात में 21 साल की पीड़िता आग में गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। हापुड़ पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नवादा खुर्द में यह घटना सामने आई है। यहां महिला के परिवार को जब पता चला कि उनकी अविवाहित लड़की गर्भवती है तो वे सभी गुस्से में आ गए।
गर्भवती महिला से पूछताछ के बाद परिवार का फूटा गुस्सा, जंगल ले जाकर मां और भाई ने लगाई आग
पुलिस ने कहा कि परिवार के लोगों ने पहले गर्भवती महिला से होने वाले बच्चे के पिता के बारे में पूछा था, लेकिन उसने उन्हें कोई बात नहीं बताई। इसके बाद उसकी मां और भाई कथित तौर पर गुरुवार को उसे जंगल में ले गए और उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। जंगल में कुछ किसानों ने जलती महिला की चीखें सुनीं और उसे तक पहुंच कर देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। तब तक महिला 70 प्रतिशत तक जल चुकी थी।
हापुड़ के बाद मेरठ के अस्पताल में भर्ती महिला की हालत गंभीर, पुलिस ने मां और भाई को हिरासत में लिया
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम झुलसी हुई महिला को पहले स्थानीय अस्पताल ले गए। फिर बाद में वहां से मेरठ के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि घायल महिला की मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ”पुलिस उन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 307 (जान से मारने की कोशिश) का केस दर्ज किया गया है।”
महिला को जिंदा जलाने की कोशिश से पहले जमकर मारपीट, गांव वालों ने बताया पूरा मामला
गांव के लोगों ने मीडिया को बताया कि पीड़िता का अपने गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई और घरवालों को इसकी भनक लगी तो गुस्से में आ गए। जांच के दौरान उसकी प्रेग्नेंसी की बात सच निकली, लेकिन महिला बार-बार पूछने के बावजूद अपने प्रेमी के बारे में बताने से बचती रही। इसके बाद उसकी मां और उसके भाई ने खतरनाक कदम उठाने का फैसला कर लिया। पड़ोसियों और चश्मदीदों का कहना है कि महिला को जिंदा जलाने की कोशिश से पहले उसके साथ जमकर मारपीट की गई थी।