मुंबई में बंदूक की नोक पर वैन रोककर 33 लाख का सोना लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब कूरियर-डिलीवरी वैन पुणे और कोल्हापुर में सामान पहुंचाने जा रही थी।

दरअसल, डकैती मंगलवार (27 जून) को मुंबई के कालबादेवी में अनंतवाड़ी के पास हुई थी। शिकायत के अनुसार, डिलीवरी वैन को तीन आरोपियों ने बंदूक की नोक पर रोक लिया और 25,000 रुपये की मांग की। गाड़ी में सवार लोगों ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो एक लुटेरे ने वैन का दरवाजा खोला और बोरी में जूलरी से भरे हुए बक्से लेकर भाग गए।

इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों की पहचान कोलाबा के नीलेश तिवारी (46), अभिराज खिलारी (35) और सेल्वराज सेल्वा वेल्थुम्बी पिल्लई (46) के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। सालों पहले उनकी मुलाकात जेल में हुई थी। तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड था और वे बार-बार घटना को अंजाम दे रहे थे। फिलहाल आरोपियों को 6 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और चोरी हुआ सोना बरामद कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि हमारे पास उनका इनपुट था और हम उन्हें जानते थे क्योंकि वे लोकल थे। उनके पिछले रिकॉर्ड के कारण उन्हें पहचानना आसान था। उनकी पहचान घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी से हुई। घटना के समय वे नशे में थे। आरोपियों पर डकैती, जबरन वसूली और आपराधिक साजिश सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रगति मैदान में लूट

इससे पहले 24 जून को दिल्ली के प्रगति मैदान के टनल में लुटरों ने चादनी चौक के डिलीवरी एजेंट से बंदूक की नोक पर कैब रोक कर करीब दो लाख रुपये लूट लिए थे। इस मामले में अब पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से पांच लाख रुपये भी बरामद कर लिये हैं। पुलिस के मुताबिक इस लूटकांड का मास्टरमाइंड बुराड़ी का रहने वाला 25 साल का उस्मान है। वह कर्ज में डूबा था और लूट से अच्छी खासी रकम वसूलने की योजना बनाई थी।