Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना के वीवीआईपी इलाके में गुरुवार की सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। ड्यूट पर जा रहे ड्राइवर पर लूटपाट की नियत के बदमाशों ने गोलियां चलाईं। हालांकि, इस हमले में बाल-बाल उसकी जान बच गई। वहीं, अपराध में नाकाम रहे अपराधी भी फरार हो गए।

घटना की जांच में जुटी पुलिस

चूंकि, घटना बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी के आवास के ठीक सामने हुई, ऐसे में सूचना मिलने ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सचिवालय थाना के अधिकारी भागे-दौड़े मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जांच में जुट गए। हालांकि, बाद में मामला एयरपोर्ट थाने का निकला। ऐसे में उन्हें सूचना दी गई।

16 साल की लड़की की 33 के शख्स से शादी, घरवालों ने किया ‘सौदा’ तो सुप्रीम कोर्ट पहुंची बच्ची, जज ने सुनाया यह फैसला

चुनावी सरगर्मी के बीच राजधानी के एक, पोलो रोड जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य बड़े नेताओं का भी आवास स्थित है में हुई घटना ने पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ड्राइवर के तौर पर काम करने वाला राहुल पैदल ड्यूटी पर जा रहा था। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उस पर गोली चलाई। गोली चलाने के बाद अपराधी भाग गए। एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने इस संबंध में जानकारी दी। 

पसंद नहीं था पति तो शादी के महीने भर बाद ही कर दिया कत्ल, प्लानिंग ‘सोनम’ से भी हाई-लेवल वाली, पुलिस भी रह गई सन्न

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि वो जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। साथ ही इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस आम लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के बारे में और जानकारी मिल सके।

गौरतलब है कि पटना में बीते कुछ महीनों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। क्राइम कंट्रोल को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। विपक्ष के लगातार हमलों के बीच सरकार ने पटना के कानूनी महकमें में बड़ा बदलाव भी किया है। राजधानी के एसएसपी-एसपी बदले गए हैं, ताकि शहर में अमन-चैन बहाल हो सके।