सीमा हैदर और सचिन मीणा के फिल्मी प्यार की चर्चा हर तरफ हो रही है। दोनों को पाकिस्तान से धमकी मिल रही है। सोमवार को सीमा हैदर ने इसका खुलासा किया। सीमा के अनुसार, एक मीडियाकर्मी ने अपने मोबाइल से एक वायस नोट सुनाया। उस मैसेज में सीमा और सचिन को जान से मारने की धमकी दी गई थी। मैसेज में कहा गया था कि दोनों अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ। सीमा ने यह भी कहा कि मीडिया कर्मी ने बताया कि यह मैसेज किसी ने पाकिस्तान से भेजा है। जिसके नंबर से यह मैसेज आया है उसकी डीपी में किसी मौलाना की फोटो लगी है। सीमा ने दावा किया है कि उसने खुद उस धमकी भरे मैसेज को सुना है।

दरअसल, एक मीडिया संस्थान के लाइव प्रोगाम में सीमा ने यह कहा था कि अगर वह पाकिस्तान गई तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। शो के दैरान सीमा का पति गुलाम हैदर भी लाइव था। उसने शो में सीमा को खूब खरी-खरी सुनाई। वह बार-बार यही कह रहा था कि दोनों का लिखित तलाक नहीं हुआ है। वहीं सीमा का कहना था कि उसके बच्चे अपने पिता को अब्बू ना कहकर सिर्फ हैदर बुलाते थे और सीमा के पिता को अब्बू कहते थे। सीमा ने कहा कि मेरे पिता ने बच्चों को पाला है।

सीमा ने यह भी कहा कि उसका दो बार तलाक हो चुका है। अब वह किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। सीमा ने कहा कि अगर बच्चों की मर्जी हो तो वह उन्हें अपने साथ ले जा सकता है मगर मैं वहीं नहीं जाउंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार सीमा ने धमकी मिलने के बाद अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं की है।

शनिवार को हुए रिहा

पाकिस्तान से आने के बाद सीमा और सचिन ग्रेटर नोएडा के घर में रह रहे थे। इसी बीच पुलिस ने दस्तक दी और सीमा को कानून का उल्लंघन करके देश में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही सचिन और उसके पिता को उसे पनाह देने के लिए गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को तीनों को जेवर की एक अदालत ने जमानत दे दी और शनिवार को उन्हें रिहा कर दिया गयाथा।

मार्च 2023 में शादी करने का दावा

सचिन और सीमा ने यह भी बताया कि उन्होंने मार्च 2023 में नेपाल के पशुनाथ मंदिर में शादी की थी। वे एक सप्ताह तक होटल में साथ रहे थे। वह उसी वक्त वह सचिन के साथ आना चाहती थी मगर सचिन ने ही कहा कि बच्चों को लेकर आओ फिर भारत आना। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक सीमा ने धमकी मिलने के मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अगर वे मामला दर्ज कराती हैं तो जांच की जाएगी।

गौरतलब है कि सीमा हैदर की सचिन से मुलाकात पबजी (PUBG) गेम के जरिए हुई थी। इसके बाद वह नेपाल के रास्ते होते हुए अपने चार बच्चों के साथ भारत पहुंची थी। वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में सचिन के साथ अवैध रूप से रह रही थी।