ओडिशा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवतियों के प्यार में पागल पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने दो प्रेमिकाओं के साथ मिलकर एनेस्थीसिया की ओवर डोज देकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। फिर खुद पुलिस के पास पहुंच कर पत्नी के आत्महत्या करने की शिकायत दर्ज करा दी।
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया
हालांकि, पोस्टमार्टम में मौत की वजह का खुलासा होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। घटना ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की भरतपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी अनुसार पत्नी सुभश्री को जब पता चला कि उसके पति प्रद्युम्न कुमार दास का दो अन्य महिलाओं से अफेयर चल रहा है तो उसका दिल टूट गया। उन दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद सुभश्री अपने मायके चली गई। हालांकि, आरोपी पति उसे 28 अक्टूबर को मीठी-मीठी बातें करके अपनी प्रेमिका रोजी पात्रा के घर लेकर चला आया।
यहां रोजी और एक अन्य प्रेमिका एजिटा भुइयां पहले से मौजूद थीं। उन्होंने तय प्लान के मुताबिक एनेस्थीसिया का इंजेक्शन सुभश्री को लगा दिया। उसके गले और कमर पर दो बार इंजेक्शन लगाए गए। रोजी और एजिटा मेडिकल शॉप पर काम करती हैं, ऐसे में उन्हें एनेस्थीसिया मिलने में परेशानी नहीं हुई।
आरोपी पति सुभश्री को लेकर पहुंचा अस्पताल
एनेस्थीसिया की ओवर डोज से महिला की मौत हो गई। हालांकि, हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपी पति सुभश्री को लेकर अस्पताल पहुंचा और वहां कहा कि पत्नी ने जहर खा ली है। इस कारण उसकी हालता खराब हो गई है।
आरोपी पति ने पुलिस को भी सूचना दी और कहा कि पत्नी ने आत्महत्या की कोशिश की। इस दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि, जब महिला का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया तो पुलिस सन्न रह गई। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि महिला के हाथ और गले में काले धब्बे पड़े हुए हैं और उसकी मौत एनेस्थीसिया के ओवरडोज की वजह से हुई है.
ऐसे में पुलिस ने डॉक्टरों का बयान दर्ज करते हुए पति को हिरासत में लिया। इस दौरान कड़ाई से पूछताछ करने पर पति ने सच उगल दिया। उसने कबूल किया कि उसका पत्नी के अलावा दो अन्य महिलाओं से अवैध संबंध हैं। तीनों ने मिलकर उसकी हत्या की है।