नोएडा फेज-1 कोतवाली पुलिस और कुख्यात भंडारी क्रांति गिरोह के बदमाशों के बीच बीती रात करीब साढ़े दस बजे डीएनडी मोड़ शनिदेव मंदिर के पास चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी जींद, हरियाणा के रहने वाले मनीष उर्फ भंडारी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं जींद, हरियाणा का ही रहने वाला दूसरा बदमाश आदर्श कांबिंग के दौरान पुलिस गिरफ्त में आ गया। पुलिस टीम ने बदमाशों के कब्जे से पिस्टल, कारतूस, तमंचा और कार बरामद किया है।

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या और रंगदारी के 24 से अधिक मुकदमे

मुठभेड़ में गिरफ्तारी के बाद दोनों बदमाशों के पास से नोएडा पुलिस को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के नाम से बने दो फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं। नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश मनीष पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या और रंगदारी के 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर मनीष ने हरियाणा से नोएडा आने के दौरान फेज -1 कोतवाली के इलाके में भी कुछ वारदात को अंजाम दिया है।

सफेद रंग की किया कैरेंस कार पर सवार थे दोनों कुख्यात बदमाश, पुलिस पर गोलीबारी

एडीसीपी अवस्थी ने बताया कि डीएनडी बॉर्डर शनि देव मंदिर के पास कोतवाली पुलिस शुक्रवार रात करीब दस बजे चेकिंग कर रही थी। इस बीच सफेद रंग की किया कैरेंस कार पर सवार दो संदिग्ध को पुलिस ने आते देखा। कार सवार संदिग्धों ने पुलिस की ओर से किए गए रुकने के इशारे को नजरअंदाज कर दिया और तेज स्पीड में फरार होने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने कार सवार बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग झोंक दी। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश मनीष के पैर में गोली लग गई।

हरियाणा के भंडारी क्रांति गिरोह के सक्रिय दोनों सदस्यों की कई मामलों में तलाश

इसके बाद पुलिस टीम ने कॉम्बिंग के दौरान जंगल की ओर भागे दूसरे बदमाश आदर्श को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहीं दूसरे बदमाश को कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी। हरियाणा के हार्डकोर क्रिमिनल गैंग की लिस्ट में 10वें नंबर पर आने वाले हरियाणा के भंडारी क्रांति गिरोह के सक्रिय दोनों सदस्यों की दिल्ली और हरियाणा में हत्या के प्रयास, लूटपाट और कार लूटने के पांच मामले में तलाश की जा रही थी।

Encounter में मारा गया Vijay Chaudhary कैसे बना Usman, Wife के एक खुलासे से मचा घमासान? Video