Noida Meat Shop Murder Case: नोएडा में गुरुवार को मीट शॉप पर आए शहजाद की हत्या के आरोपी को पुलिस ने जंगल में हुई एनकांउटर के बाद पकड़ लिया। नोएडा के थाना सेक्टर-113 इलाके के सेक्टर 117 में दिनदहाड़े एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले शख्स की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस की तीन टीम दबिश दे रही थी।

इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया

इस दौरान पुलिस को शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सेक्टर-117 की जंगल की ओर जा रहा है। ऐसे में तत्काल पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही आरोपी को इसकी भनक लगी वो भागने लगा। पुलिस ने चेतावनी देते हुए उसे आत्मसमर्पण करने को कहा।

आत्मसमर्पण करने की बात सुनते ही उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाई। गोली आरोपी के बायें पांव में लग गई और वो जमीन पर गिर पड़ा।

हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया

आरोपी की पहचान 35 वर्षीय अमरजीत महतो के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने 1 अवैध तमंचा, 1 जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

मालूम हो कि मूल रूप से मेरठ का रहने वाला शहजाद गुरुवार को सोरखा स्थित मीट की दुकान पर मीट लेने गया था। यहां आरोपी पहले से ही खड़ा था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने मीट काटने वाली चाकू से हमला कर दिया। उसने शहजाद की पेट पर कई बार वार किया।

खबर है कि आरोपी तब तक चाकू मारता रहा जब तक शहजाद की मौत न होई। घटना के बाद वो मौके पर से चाकू लेकर फरार हो गया।