Meerut Man killed in Noida: दिल्ली-एनसीआर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला नोएडा के थाना सेक्टर-113 इलाके के सेक्टर 117 का है, जहां गुरुवार को दिनदहाड़े एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
मूल रूप से मेरठ का रहने वाला मृतक
सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में कैंप करने लगी। मिली जानकारी अनुसार मृतक शहजाद मूल रूप से मेरठ का रहने वाला था। गुरुवार को वो सोरखा स्थित मीट की दुकान पर गया था। उसे यहां से कुछ सामान लेना था।
यहां आरोपी पहले से ही खड़ा था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने मीट काटने वाली चाकू से हमला कर दिया। उसने शहजाद की पेट पर कई बार वार किया।
खबर है कि आरोपी तब तक चाकू मारता रहा जब तक शहजाद की मौत न होई। घटना के बाद वो मौके पर से चाकू लेकर फरार हो गया। इधर, जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो दुकान पर पहुंच गया, जिस कारण भारी भीड़ लग गई।
निजी कंपनी में काम करता था मृतक
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मेरठ का रहने वाला शहजाद यहां किराए पर रहता था और निजी कंपनी में काम करता था।
घटना के संबंध में डीएसपी राम बदन सिंह ने बताया कि घटना के बाद आरोपी कुछ देर तक पुलिया पर बैठा रहा। लेकिन बाद में वो हत्या में इस्तेमाल चाकू लेकर भाग गया। आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। तीन टीमों को इस काम में लगाया गया है।