Noida Murder News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक पति ने अफेयर के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि नोएडा में 55 वर्षीय शख्स ने विवाहेतर संबंध होने के संदेह में अपनी पत्नी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।

प्राइवेट कंपनी में काम करती थी महिला

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने आरोपी नूरुल्लाह हैदर ने झगड़े के दौरान अपनी पत्नी अस्मा खान के सिर पर हथौड़े से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 15 इलाके में हुई। 42 वर्षीय पीड़िता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और नोएडा के सेक्टर 62 में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी।

यह भी पढ़ें – प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी 30 साल की महिला, पति की गैर मौजूदगी में कर दी तीन बच्चों की हत्या

रिपोर्ट के अनुसार वो पहले दिल्ली में रहती थी और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग ग्रैजुएट थी। जबकि आरोपी बिहार का रहने वाला है और उसने भी इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया था। हालांकि, वो फिलहाल बेरोजगार है।

जानकारी अनुसार नूरुल्लाह को पत्नी आसमा के फोन पर बात करने से काफी दिक्कत थी। उसे शक था कि पत्नी उसे धोखा दे रही है। इस बात को लेकर दोनों में पहले भी काफी विवाद हो चुका था। घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद नूरुल्लाह ने हमला कर दिया।

आसमा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि केवल हथौड़े से मारकर ही उसकी हत्या नहीं की गई थी। विवाद के दौरान आरोपी ने उसके सिर पर हथौड़ा मारा, जिससे वो कोमा में चली गई। लेकिन उसे जान से मार डालने को आमदा आरोपी ने उसका गला भी रेप दिया। ताकि निश्चित तौर पर उसकी मौत हो जाए।

दंपति के बेटे ने पुलिस को दी सूचना

दंपति की शादी 2005 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी। उनका बेटा इंजीनियरिंग का छात्र है, जबकि उनकी बेटी कक्षा 8 में पढ़ती है। अधिकारियों ने बताया कि दंपति के बेटे ने सबसे पहले 112 डायल करके पुलिस को घटना की सूचना दी। मामले में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि फोन कॉल को लेकर दोनों में अक्सर झगड़े होते थे। कथित तौर पर बेरोजगार होने के कारण आसमा नूरुल्लाह के साथ दुर्व्यवहार करती थी।

यह भी पढ़ें – पहले की पत्नी की हत्या फिर खुद भी की जान देने की कोशिश, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे सन्न

पुलिस उपायुक्त (DCP) रामबदन सिंह ने कहा, “सूचना मिलते ही हमारी टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए। हमने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच जारी है।”

शुरुआती जांच में पता चला है कि हैदर को अपनी पत्नी पर विवाहेतर संबंध (Extra Martial Affair) होने का शक था। पीड़िता के जीजा ने कहा, “उनकी बेटी ने आज सुबह मुझे घटना के बारे में बताया। वे कई दिनों से झगड़ रहे थे। लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि वो ऐसा कदम उठाएगा।”