Noida Crime News: यूपी के नोएडा से हैरान करने वाली खबर है, यहां सेक्टर 24 के थाना के इलाके में दिनदहाड़े स्कूली छात्रा का अपरहरण का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना सेक्टर-53 गिझोड़ इलाके की है, जहां एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा को एक शख्स जबरन कार में बिठाया और फिर उसका अपरहण कर लिया। बेटे के जले शव के पास पटना AIIMS की नर्स कर रही विलाप, दो बच्चों को घर में घुसकर जिंदा जलाया, Viral Video देख फट जाएगा कलेजा, अब तक क्या पता चला?
आस-पास के लोगों ने शख्स की इस हरकत पर गौर किया औऱ पुलिस को सूचना दे दी, इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और लड़की को सुरक्षित उसके परिजन को सौंप दिया। दिनदहाड़े नोएडा शहर में हुई इस घटना से लोग दहशत में हैं, वह भी प्राइवेट स्कूल के सामने की घटना है। लोगों ने सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। सीसीटीवी फुटेज देखकर किसी के मन में खौफ पैदा हो सकता है।
वायरल वीडियो में शख्स को देखा जा सकता है कि वह जबरन छात्रा को कार में धक्का देकर बिठाता और उसे लेकर वहां से फरार हो जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और तकनीकी मदद से कुछ ही घंटो के भीतर आरोपी मोनू यादव को पृथला गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद छात्रा को उसके परिजन को सौंप दिया। प्रेमिका के कहने पर कातिल बना पति, पत्नी को मंदिर ले गया फिर ससुराल गया और रास्ते में कर दी हत्या, बनाई झूठी कहानी, एक गलती से पकड़ा गया
आरोपी मोनू यादव टोयोटा ग्लैंजा कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। मोनू के अभी जेल भेज दिया गया है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। नोएडा पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी की मदद से आरोपी तक पहुंचा जा सका। छात्रा को कोई शारीरिक चोट नहीं पहुंची है, वह पूरी तरह सुरक्षित है। वहीं लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, वहां स्कूल के आस-पास सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।