नोएडा सेक्टर-12 निवासी एक शख्स को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है। ठगों ने पेटीएम से कैश बैक दिलाने के नाम पर उसके खाते 31 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित शख्स ने इस मामले की शिकायत कोलवाली सेक्टर-24 में मुकदमा दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पेटीएम अकांउट से लूट: पुलिस के अनुसार, पुनीत लालवानी का पेटीएम आकाउंट है और एसबीआई बैंक में खाता है। 16 सितंबर को पुनीत के पास एक कॉल आया। युवक को कॉल करने वाले ने खुद को पेटीएम कंपनी का कर्मचारी बताकर कहा कि हमारी कंपनी उन्हें कैश बैक करना चाहती है। फिर उसे एक लिंक भेज दी और कहा कि इस पर क्लिक करो, जिससे की आपको कैश बैक मिल सके। पुनीत ने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया उसके पेटीएम अकांउट से 26,400 रुपए निकल गए। इसके कुछ देर बाद ही उसके एसबीआई के अकाउंट से भी 5000 रुपए निकल गए।

National Hindi News, 4 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी दर्ज की शिकायत: हालांकि पुनीत ने इसकी शिकायत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया व नोएडा साइबर सेल में की है। इस मामले में पहले नोएडा सेक्टर – 24 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि पेटीएम एक ई-कामर्स कंपनी है। जो ऑनलाईन वॉलेट की सेवा भी उपलब्ध कराती है। पेटीएम के उपभोक्ता को वॉलेट के लिए अपने खाते को नंबर के साथ रजिस्टर करना होता है। जिसके बाद आपके नंबर पर बैंक से एक ओटीपी आता है। जिसके प्रयोग से अपने खाते से वॉलेट में पैसे आसानी से ट्रांसफर कर लेते है।

गौरतलब है कि इस तरह साइबर ठगी के मामले हर रोज उजागर हो रहे है। कुछ दिनों पहले ही लखनऊ के एक शख्स को गैस की डिलीवरी कराने के नाम पर ऑनलाइन 12000 हजार रुपए की ठगी कर ली गई थी।  इस शख्स को भी लिंक भेजकर ही साइबर ठगों ने चूना लगाया था। इस मामले लखनऊ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करने की बात कही थी।