राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल से जाली नोटों के प्रसार में शामिल होने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान सबीर जुलुर रहमान के रूप में की गई है। उसके बारे में समझा जाता है कि वह फर्जी नोटों का प्रसार करने वाले गिरोह का सदस्य है।

मालदा का रहने वाला है आरोपीः पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रहमान मालदा जिले का रहने वाला है और वह फर्जी नोटों के प्रसार के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। महाराष्ट्र के भिवंडी में फर्जी नोटों की खेप पकड़े जाने के बाद रहमान की भूमिका के बारे में पता चला था। इससे पहले बेंगलुरु में नकली इंडियन कंरसी नोट रैकेट चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद एनआईए की अदालत में आरोप सिद्ध होने के बाद अपराधियों को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई। यही नहीं अदालत द्वारा आरोपियों पर 30-30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। आरोपियो की पहचान मोहम्मद महबूब बेग और सैय्यद इमरान मंड्या के रुप में की गई है।

National Hindi News, 04 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें


नकली नोट किए गए बरामदः जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों को विशाखापट्नम रेलवे स्टेशन से 10.20 लाख के नकली नोटों के साथ पकड़ा गया था। बताया जा रहा है कि ये आरोपियों द्वारा इन नकली नोटों को बांग्लादेश से खरीदा जाता था और पश्चिम बंगाल का बॉर्डर पार करके इन नकली नोटों को दूसरे शहरों में पहुंचाया जाता था। आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बेंगलूरु और मालदा के बीच नकली नोट का काफी कारोबार करते थे।