नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले की जांच के संबंध में तमिलनाडु के कथित मादक पदार्थ तस्कर जाफर सादिक को गिरफ्तार किया है। तमिल फिल्मों के निर्माता सादिक को हाल ही में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) से निष्कासित किया गया था। वह द्रमुक की एनआरआई शाखा का चेन्नई पश्चिम इकाई का उपसंगठक था। मामला सामने आने के बाद मनोरंजन और राजनीतिक दुनिया में हलचल मच गई।
दिल्ली के एक गोदाम में छापेमारी के दौरान 50 किलोग्राम का मादक पदार्थ जब्त
एनसीबी ने सादिक को भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फैले अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह का सरगना करार दिया है। पिछले महीने एनसीबी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था और दिल्ली के एक गोदाम में छापेमारी के दौरान 50 किलोग्राम मादक पदार्थ बनाने वाला रसायन स्यूडोएफेड्रिन जब्त किया था।
उसके बाद से ही एनसीबी सादिक की तलाश में थी और तमिलनाडु में उससे जुड़े परिसरों पर छापेमारी भी की गई थी। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
द्रमुक (DMK) ने पार्टी से कर दिया था निष्कासित
ड्रग केस में सादिक का नाम सामने आने के बाद द्रमुक (DMK) ने पार्टी को बदनाम करने वाली हरकतों में शामिल होनेके लिए उसे निष्कासित कर दिया गया था। पार्टी ने यह एक्शन तब लिया जब दिल्ली की रिपोर्ट में सादिक के अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल के साथ संबंध होने की बात कही गई। इस कार्टेल का एनसीबी और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से खुलासा किया था।
दरअसल, पिछले दिनों न्यूजीलैंड के कस्टम अधिकारियों और ऑस्ट्रेलियाई पुलिस से सूचना मिली थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मिलकर कार्रवाई की थी। जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया था। टीम ने उस समय 50 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया था। इस मामले में सादिक का नाम सामने आया था। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।