Mumbai Crime News: नवी मुंबई पुलिस ने शनिवार को कलंबोली से एक 30 साल की महिला को अपनी छह साल की बेटी का गला घोंटकर हत्या करने और उसे नेचुरल मौत दिखाने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार महिला, जिसका 2024 से डिप्रेशन का इलाज चल रहा है, ने पुलिस को बताया कि वह एक लड़का चाहती थी और इस बात से भी परेशान थी कि उसकी बेटी मराठी ठीक से नहीं बोलती थी।

एक अधिकारी ने बताया कि BSc ग्रेजुएट और कलंबोली की रहने वाली महिला ने दावा किया कि मंगलवार को उसकी बेटी की तबीयत खराब होने के कारण मौत हो गई। इसके बाद, कलंबोली पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल मौत की रिपोर्ट दर्ज की। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई।

Bihar News: दोस्त का बर्थडे है कहकर घर से निकला था बेटा, तीन दिन बाद मिली इस हालत में लाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और पाया कि उसकी मां डिप्रेशन से पीड़ित थी और 2024 से इलाज करवा रही थी। उसे शुक्रवार को पुलिस पूछताछ के लिए लाई। पुलिस के अनुसार, लगातार पूछताछ के दौरान वह टूट गई और पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी का गला घोंट दिया था।

Udaipur Shocker: शरीर के कई हिस्सों में चोट, अंडरगारमेंट्स गायब; IT फर्म मैनेजर के साथ दरिंदगी मामले में चौंकाने वाला खुलासा

उसने कहा कि वह एक लड़का चाहती थी और इस बात से भी परेशान थी कि उसकी बेटी मराठी ठीक से नहीं बोलती थी। एक अधिकारी ने बताया कि पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने उसे बताया था कि बेटी के जन्म के कुछ महीनों के भीतर ही उसने अपनी बेटी का गला घोंटने की कोशिश की थी।

पूछताछ के आधार पर, पुलिस ने महिला को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि पति एक IT इंजीनियर है और दोनों की शादी 2017 में हुई थी।