Muzaffarnagar Murder News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक महिला ने अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना उसने तब अंजाम दिया जब उसका पति सो रहा था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने हत्या की बात स्वीकार कर ली और बताया कि क्यों उसने अपने पति की जान ले ली।

पति के व्यवहार से नाराज थी महिला

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने बताया कि उसका पति उसका ख्याल नहीं रखता था, वह गांव में रहने वाली अपनी पहली पत्नी को ज्यादा महत्व देता था। वो उसके साथ ज्यादा वक्त बिताता था, जिससे उसे परेशानी और जलन होती थी।

लखनऊ : पहले इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, फिर नाबालिग को ब्लैकमेल कर ऐंठे हजारों रुपये, ऐसे सामने आई सारी सच्चाई

रिपोर्ट के अनुसार, मामला मुजफ्फरनगर के टांडा माजरा गांव का है। यहां रहने वाले 40 वर्षीय संजय कुमार की दो शादियां हुई हैं। संजय की पहली पत्नी पैतृक गांव में रहती है। दूसरी पत्नी 30 वर्षीय कविता संजय के साथ रहती थी। संजय ने कविता से साल 2000 में शादी की थी। 29 अगस्त की रात कविता ने अपने पति संजय की गला घोंटकर हत्या कर दी।

पूछताछ में महिला ने जुर्म कबूला

पूरे मामले में संजय के पिता भोपाल सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि उनके बेटे की हत्या उनकी बहू ने की है। इसके बाद पुलिस ने कविता को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि पति उसे नजरअंदाज करता था, इसी बात से नाराज होकर उसने उसकी हत्या कर दी।

लखनऊ : पहले इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, फिर नाबालिग को ब्लैकमेल कर ऐंठे हजारों रुपये, ऐसे सामने आई सारी सच्चाई

महिला ने पुलिस को बताया कि पति लगातार अपनी पहली पत्नी जिसको छोड़कर उसने उससे शादी की थी को ज्यादा महत्व देता था। उसके पास ज्यादा समय बिताता था। पहली बीवी के चक्कर में वो उसे नजरअंदाज करता था। इसी बेरुखी से आहत होकर उसने यह कदम उठाया।

घटना की पुष्टि करते हुए एसएचओ दिनेश चंद भागेल ने कहा कि आरोपी महिला ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।