Muzaffarnagar Maami Bhanja Love Story: अलीगढ़ के सास-दामाद की लव स्टोरी की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि मुजफ्फरनगर से एक और अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आ गई। रिपोर्ट्स के अनुसार यहां तीन बच्चों की मां रही महिला अपने से नौ साल छोटे भांजे संग फरार हो गई।

प्यार के लिए तीन बच्चे और पति को छोड़ दिया

भांजे के प्रेम में दीवानी हुई मामी ने अपने तीन बच्चे और पति को छोड़ दिया और अपनी एक नई दुनिया बसा ली। साथ ही जब पति ने उसे वापस लाने की कोशिश की तो उसने कथित तौर पर उसे मेरठ के ‘नीले ड्रम’ वाली घटना की याद दिलाई और कहा कि उसका भी यही हश्र होगा अगर वो उसका पीछा करना नहीं छोड़ेगा।

यह भी पढ़ें – शॉपिंग, डिनर और फिर कत्ल; नाबालिग बीवी ने की पति की हत्या, वीडियो कॉल पर प्रेमी को दिखाई लाश, चार महीने पहले ही की थी शादी

ऐसे में जान के खतरे से सहमे पति ने पुलिस की चौखट खटखटाई। पीड़ित पति ने SSP कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। उसने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुराक्षा मांगी। साथ ही बच्चों की खातिर पत्नी को वापस लाने की मांग की। साथ ही पीड़ित ने पत्नी और भांजे पर 40 हजार रुपये नगदी और गहने आदि ले जाने का भी आरोप लगाया है।

इस तरह पति को चकमा देकर फरार हुई महिला

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार मामला जिले के जानसठ तहसील क्षेत्र के तिसंग गांव का है। यहां 26 साल का सागा भांजा तीन बच्चों की मां 35 साल की अपनी मामी को लेकर फरार हो गया। घटना 19 मार्च की है। लोकलाज के कारण पीड़ित पति ने मामले को दबाए रखा। हालांकि, अब उसने पुलिस से मदद मांगी है।

यह भी पढ़ें – कातिल पत्नी का खुला राज, पहले प्रेमी संग मिलकर पति को जान से मारा, फिर पुलिस को भ्रमित करने के लिए चारपाई पर छोड़ा सांप

रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित पति ने बताया कि 19 मार्च को दोनों पति-पत्नी खेत में काम कर रहे थे। दोपहर में पत्नी तबीयत खराब होने की बात कहकर घर लौट आई। फिर जब वह खेत से काम कर वापस लौटा तो पत्नी घर से घायब थी। ऐसे में उसने पत्नी को कॉल किया तो उसने बताया कि वह भांजे के साथ है और अब उसी के साथ रहेगी। वो उसका पीछा छोड़ दे वर्ना अंजाम बुरा होगा।

महिला को बरामद करने में जुटी पुलिस

पूरे मामले में एसपी देहात आदित्य बंसल का कहना है कि मामला जानसठ क्षेत्र के गांव तिसंग गांव का है। फिलहाल महिला को मेरठ के मवाना में ट्रैक किया गया है। खबर है कि दोनों वहीं साथ रह रहे हैं। पुलिस ने महिला से संपर्क किया तो उसने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया है। पुलिस महिला को बरामद करने में जुटी हुई है। हालांकि, दोनों बालिग हैं।